भाजपा युवा मोर्चा का CGPSC की के खिलाफ अभियान : भर्ती में गड़बड़ियों को लेकर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन, की निष्पक्ष जाँच की मांग
कवर्धा।छत्तीसगढ़ में पीएससी (PSC) रिजल्ट पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीजेपी (BJP) लगातार रिजल्ट में गड़बड़ी और सीटों की खरीदी-बिक्री का आरोप लगा रही है। युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मनीराम साहू ने कहा कि विगत दिनों छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के द्वारा रिजल्ट जारी किया गया जिसमें भारी भ्रष्टाचार करते हुए कांग्रेस नेताओं के पुत्र एवं अधिकारियों के लड़की लड़कियों को डिप्टी कलेक्टर सहित और अन्य पदों से नवाजा गया है।पीएसी के अध्यक्ष टामन सोनवानी के ऊपर पहले से भ्रष्टाचार के गंभीर मामले दर्ज हैं जिनकी जांच चल रही है लेकिन भूपेश सरकार के द्वारा भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए टामन सोनवानी को यथावत रखकर पीएसी भर्ती में भारी धांधली एवं भ्रष्टाचार कर प्रदेश के प्रतिभावान युवा छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है
अपने पुत्र को ही 7वा रैंक दिलवा दिया
भाजयूमो जिला अध्यक्ष मनीराम साहू ने आगे कहा कि भाजयुमो कबीरधाम के कार्यकर्ताओं ने पी.एस. सी.परीक्षा में हुए भर्ती की प्रक्रिया को रद्द कर पुनः नए सिरे से परीक्षा की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है। अगर शासन समय रहते उचित निर्णय लेकर मामले की निष्पक्ष जांच एवं नई भर्ती प्रारंभ नहीं करती है तो भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।
ज्ञापन सौंपते हुए मुख्य रूप से भाजयुमो प्रदेश मंत्री ठाकुर पियूष सिंह,जिला महामंत्री सचिन गुप्ता, योगेश चंद्रवंशी नेता प्रतिपक्ष उमंग पांडे,हेमचंद चंद्रवंशी,देवा चौबे,दुर्गेश श्रीवास,सुरेश ठाकुर,योगेश ठाकरे,सौरभ शर्मा,दीपक ठाकुर,मुकेश सेन,कार्तिक सोनी,राकेश मानिकपुरी,अमर लहरे सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।