दशगात्र कार्यक्रम में जा रहे 8 ग्रामीण हुए घायल, वाहन पलटने से मची चीख-पुकार
कवर्धा। बोड़ला थाना क्षेत्र के घोंघा गांव के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में आठ ग्रामीण गंभीर रुप से घायल हो गए. घटना के समय वाहन में 30 से ज्यादा लोग सवार थे. जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. ये सभी एक मालवाहक में तरेगांव जा रहे थे. घोंघा गांव के पास यह हादसा हुआ है. हादसे में घायल सभी लोग तरेगांव जंगल के रहने वाले हैं.
ये लोग अपने रिश्तेदार के घर दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने भोरमदेव के पास दियाबार गांव जा रहे थे. इसी दौरान घोंघा गांव के पास एक बाइक वाले को बचाने को चक्कर में वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे गंभीर हादसा हो गया. घटना की सूचना मिलते ही संजीवनी 108 एम्बुलेंस बोड़ला की टीम संदीप मेश्राम ने घायलों को बोड़ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
संदीप मेश्राम, संजीवनी 108 एम्बुलेंस के एएमटी ने बताया कि घोंघा गांव के पास पिकअप वाहन पलटने से बहुत सारे लोगों के घायल होने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे. गंभीर रुप से घायल 8 लोगों को बोड़ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.