राष्ट्रपति पुरस्कृत अधिवक्ता स्व. सीएन झा की स्मृति में जिला न्यायालय में वॉटरकूलर का स्थापना,जिला न्यायाधीश श्रीमती नीता यादव ने किया वॉरकूलर का शुभारंभ
कवर्धा।कबीरधाम जिला में जिला एवम् सत्र न्यायालय में राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत अधिवक्ता एवम् लेखक स्व. श्री सी. एन. झा की स्मृति में उनके पुत्र श्री आदित्य झा द्वारा जिला अधिवक्ता संघ कबीरधाम को समर्पित अधिवक्तागण एवम् पक्षकारगण के पीने योग्य पानी का वाटर कूलर एवम् प्यूरीफायर का शुभारम्भ माननीय नीता यादव जिला एवम् सत्र न्यायाधीश कबीरधाम के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में जिला अधिवक्ता संघ के सभी पदाधिकारी जिलाध्यक्ष कमल साहू उपाध्यक्ष सी.पी. राजपूत, अतीत सिंह परिहार, पोखराज सिंह परिहार, आदित्य झा, चांद खान, बी.एन. शिवोपासक, एन.पी. पाण्डेय, एम.एस. परिहार, मोहम्मद अकबर कुरैशी, विक्रम चंद्रवंशी, भगवती त्रिपाठी, धनीराम साहू व अन्य सभी पदाधिकारी और सदस्यगण, सभी न्यायाधीशगण उपस्थित थे। माननीय जिला एवम् सत्र न्यायाधीश महोदय ने जिला अधिवक्ता संघ के इस प्रयास की भूरी भूरी प्रशंसा की और साधुवाद दिया और कहा कि इससे पक्षकारों, अधिवक्तागण, कर्मचारियों को शुद्ध और ठण्डा पेयजल उपलब्ध हो सकेगा।