आम चर्चा

कबीरधाम पुलिस के द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर एकता परेड का किया गया आयोजन: परेड में उपस्थित अधिकारी/जवानों को पुलिस कप्तान द्वारा राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाये रखने हेतु शपथ दिलाया गया

पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा सोमवार को सुबह न्यू पुलिस लाईन में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर एकता परेड का आयोजन किया गया। परेड का नेतृत्व परेड कमांडर उप. निरीक्षक नवरतन कश्यप के द्वारा किया गया।

परेड में उपस्थित कबीरधाम पुलिस के अधिकारी/जवान व एन.सी.सी.के कैडेट द्वारा पुलिस कप्तान को सलामी दी गई।जिसके पश्चात पुलिस कप्तान के द्वारा परेड में उपस्थित कबीरधाम पुलिस के राजपत्रित अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारी व जवानो तथा एन.सी.सी. के कैडेट व फोर्स एकेडमी में प्रशिक्षणरथ युवक-युवतियों को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने हेतु शपथ दिलाया गया।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे, उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मोनिका सिंह परिहार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी संजय ध्रुव, उप. पुलिस अधीक्षक जय सिंह मरावी, उप. पुलिस अधीक्षक नक्सल कौशल किशोर वासनिक, रक्षित निरीक्षक महेश्वर सिंह, एवं कबीरधाम पुलिस के थाना चौकी प्रभारी, जवान एवं एन.सी.सी. और एस.पी.सी. के कैडेट तथा फोर्स एकेडमी में प्रशिक्षणरथ युवक-युवती अधिक संख्या में उपस्थित रहकर राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने हेतु शपथ लिये।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button