आम चर्चा

छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष व कांग्रेस विधायक मनोज मंडावी का निधन, देर रात आया था हार्ट अटैक

इस वक्त की सबसे बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। मंडावी छत्तीसगढ़ के बड़े राजनेता माने जाते है। वे भानुप्रतापपुर के विधायक भी थे।

विधानसभा उपाध्यक्ष व भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक मनोज मंडावी का रविवार की सुबह धमतरी क्रिश्चियन अस्पताल बठैना में हार्ट अटैक से निधन हो गया ,वे बीते कुछ दिन से बीमार चल रहे थे ,अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद रविवार की सुबह बठेना में भर्ती किया गया था,जहा उनकी अटैक से मृत्यु हो गई, उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, विदित हो कि शुक्रवार को ही मनोज मंडावी अपने छोटे सुपुत्र अमन मंडावी के प्रथम जिला आगमन पर साथ में रैली में शामिल थे, ऐसे में उनके निधन की खबर सुनकर सभी स्तब्ध है ,वह अपने क्षेत्र के सबसे दमदार कद्दावर और दबंग विधायक रहे ,उनकी क्षति को कांग्रेस पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता नेता पूर्ण नहीं कर सकता ,और यह कहा जा सकता है कि या कांग्रेस पार्टी के लिए बहुत ही बड़ा झटका है।

मनोज मंडावी का जन्‍म 14 नवंबर 1964 को हुआ था। पहली बार 1998 में मध्‍य प्रदेश विधानसभा से सदस्‍य निर्वाचित हुए थे।

कुछ ऐसा रहा राजनीतिक सफर

साल 1998 – प्रथम बार म.प्र. विधान सभा के सदस्य निर्वाचित

वरिष्ठ उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस म.प्र.

महासचिव, युवा कांग्रेस, म.प्र.

1998-2000

सदस्य. एस.सी. एस. टी. परिवहन आदिवासी मंत्रणा समिति मध्यप्रदेश शासन

साल 2000

राज्यमंत्री गृह, जेल परिवहन, लोक निर्माण, नगरीय प्रशासन, विधि विधायी आवास, विमानन अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ आदिवासी विकास परिषद

2013 द्वितीयार छ.ग. विधान सभा के सदस्य निर्वाचित

2014-2015

सदस्य, विशेषाधिकार समिति, छ.ग. विधान सभा

2015-2016

सदस्य, गैर सरकारी सदस्यों के विधेयकों तथा संकल्पों संबंधी समिति, छ.ग. विधान सभा

2017-2018

सदस्य प्रत्यायुक्त विधान समिति, पत्र एवं संदर्भ समिति छ.ग. विधान

2018 तृतीय बार छ.ग. विधान सभा के सदस्य निर्वाचित

2018-2019

सदस्य, सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति पटल पर रखे गये पत्रों के परीक्षण करने संबंधी समिति, छ.ग. विधान सभा

2019-2020

सभापति प्राक्कलन समिति, छ.ग. विधान सभा

2019 से

उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधान सभा

2020-21

वआमंत्रित सदस्य कार्य मंत्रणा समिति, छत्तीसगढ़ विधान सभा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button