आशीर्वाद हॉस्पिटल पांडातराई में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर संपन्न : डॉ. भारत चंद्रवंशी ने स्वयं रक्तदान कर पेश की मिसाल

आशु चंद्रवंशी,कवर्धा । चिकित्सा सेवा के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों को प्राथमिकता देते हुए आशीर्वाद हॉस्पिटल पांडातराई के तत्वाधान में बीते दिनों एक विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ डॉ. भारत चंद्रवंशी की गरिमामयी अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर डॉ. भारत चंद्रवंशी ने स्वयं रक्तदान कर शिविर की शुरुआत की और नगरवासियों सहित अपने अस्पताल के समस्त स्टाफ को इस पुनीत कार्य के लिए प्रेरित किया। उनके इस सराहनीय कदम की क्षेत्र में काफी प्रशंसा हो रही है। डॉ. चंद्रवंशी ने संदेश दिया कि रक्तदान न केवल जीवन बचाता है, बल्कि यह मानवता की सबसे बड़ी सेवा है।
भोरमदेव ब्लड सेंटर कवर्धा का रहा विशेष सहयोग
शिविर के सफल संचालन में भोरमदेव ब्लड सेंटर कवर्धा की टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इसमें काउंसलर (साइकॉलोजी/सोशल वर्कर) योगेश कुमार, ब्लड बैंक सुपरवाइजर सुमित साहू, लैब तकनीशियन भरत पटेल, मुकेश जायसवाल और खेमचंद सहित आशीर्वाद हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ ने सक्रिय भागीदारी निभाई। अस्पताल के सदस्यों ने भी उत्साहपूर्वक रक्तदान कर समाज को एक सकारात्मक संदेश दिया।
हजारों मरीजों को मिल रही नई जिंदगी
कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि भोरमदेव ब्लड सेंटर की ओर से विगत चार वर्षों में विभिन्न अस्पतालों को सैकड़ों यूनिट रक्त उपलब्ध कराया जा चुका है। रिप्लेसमेंट के माध्यम से अब तक हजारों लोगों ने रक्तदान किया है, जिससे समय पर रक्त उपलब्ध होने के कारण हजारों मरीजों की जान बचाई जा सकी है।
शिविर के अंत में ब्लड बैंक और हॉस्पिटल प्रबंधन ने सभी रक्तदाताओं और सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त किया। प्रबंधन ने भविष्य में भी इसी तरह के समाज सेवा के कार्यों को निरंतर जारी रखने और मानवता के प्रति अपने संकल्प को दोहराया।



