तालाब में डूबने से गुड़ उद्योग के श्रमिक की मौत, परिवार में पसरा मातम

आशु चंद्रवंशी,बोड़ला/कवर्धा: कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत नेउरगांव कला और तरेगांव मैदान के बीच बोड़ला मुख्य मार्ग के तालाब में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहाँ नहाने गए एक श्रमिक की पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान माहू बैगा (पिता फगनू) के रूप में हुई है, जो मध्य प्रदेश के मंडला जिले के मवाई विकासखंड अंतर्गत ग्राम हर्राटोला लटरा का निवासी था।
रविवार बाजार के कारण बंद था काम
मिली जानकारी के अनुसार, माहू बैगा पिछले एक महीने से क्षेत्र के एक गुड़ उद्योग में मजदूरी करने आया था। रविवार को गुड़ उद्योग में छुट्टी होने के कारण वह दोपहर करीब 2 बजे तालाब में नहाने गया था। प्रत्यक्षदर्शियों और साथ काम करने वाले मजदूरों ने बताया कि माहू नशे की हालत में था। नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
हादसे के बाद से मृतक की पत्नी लक्ष्मी और उनके दो बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार का सहारा छिन जाने से गुड़ उद्योग में काम करने वाले अन्य श्रमिकों में भी शोक की लहर है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर नेउरगांव कला और तरेगांव मैदान के ग्रामीणों सहित राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई।
पुलिस को दी गई सूचना
स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। समाचार लिखे जाने तक मृतक का शव पानी से बाहर नहीं निकाला जा सका था। पुलिस टीम मौके पर पहुँच गया है। उनका कहना है कि गोताखोरों की मदद से शव की तलाश में पुलिस अभी जुटेगी।



