पुलिस की पैनी नजर: बोलेरो के सीक्रेट चैंबर से 26 किलो गांजा बरामद, रीवा के दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

आशु चंद्रवंशी,कवर्धा/बोड़ला: कबीरधाम पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ आज एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना बोड़ला क्षेत्र में घेराबंदी कर पुलिस ने एक सफेद रंग की महिंद्रा बोलेरो (MP 17 ZJ 6484) को रोककर तलाशी ली, जिसमें बड़ी चालाकी से बनाए गए सीक्रेट चैंबर से 25 पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया।
रीवा के रहने वाले हैं आरोपी
पुलिस ने इस मामले में मध्य प्रदेश के रीवा जिले के रहने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान लाला चर्मकार (31 वर्ष) और राधिका मल्ला (28 वर्ष), निवासी ग्राम व थाना जवा, जिला रीवा (म.प्र.) के रूप में हुई है।
लाखों की जब्ती
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, जब्त किए गए 26.860 किलोग्राम गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 13,34,000 रुपये आंकी गई है। वहीं, तस्करी में इस्तेमाल की गई 12 लाख रुपये मूल्य की बोलेरो को भी जब्त कर लिया गया है। कुल मशरूका की कीमत 25,34,000 रुपये है।
बड़ी कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप
आज दिनांक 11 जनवरी 2026 को हुई इस कार्रवाई ने अंतर्राज्यीय तस्करों के नेटवर्क को करारा झटका दिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है ताकि इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य बड़े नामों का खुलासा हो सके।



