चिल्फी चेक पोस्ट पर बसों की सघन जांच, सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर 9 बसों के चालान कटे

आशु चंद्रवंशी, कवर्धा। देश के विभिन्न राज्यों में चलती बसों में आगजनी की हालिया घटनाओं को देखते हुए छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग अब सख्त रुख अपना रहा है। परिवहन आयुक्त के निर्देश पर चिल्फी परिवहन चेक पोस्ट पर बसों की व्यापक जांच का अभियान चलाया गया, जिसमें सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने वाली 9 बसों पर दंडात्मक कार्रवाई की गई।
जांच में खामियां मिलने पर वसूला जुर्माना
चेक पोस्ट प्रभारी अतुल तिवारी और उनकी प्रवर्तन टीम ने चिल्फी से गुजरने वाली बसों को रोककर उनकी बारीकी से जांच की। इस दौरान मुख्य रूप से बसों में अग्निशामक यंत्र, इमरजेंसी एग्जिट गेट और अन्य अनिवार्य सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता देखी गई। जांच के दौरान छत्तीसगढ़ मोटर यान नियम 1994 का उल्लंघन करने वाली 9 बसों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई और मौके पर ही 7000 रुपये का राजस्व वसूला गया।
भविष्य में बसें होंगी जब्त
टीम ने बस ऑपरेटरों, चालकों और परिचालकों को सख्त हिदायत दी कि सुरक्षा प्रोटोकॉल में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चेक पोस्ट प्रभारी अतुल तिवारी ने कहा, “यात्रियों की जान से खिलवाड़ करने वालों पर अब और कड़ी कार्रवाई होगी। यदि भविष्य में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं पाया गया, तो बसों को सीधे जब्त किया जाएगा।”
यात्रियों को दी गई सुरक्षा की जानकारी
कार्रवाई के साथ-साथ टीम ने बसों में सफर कर रहे यात्रियों को भी जागरूक किया। उन्हें बताया गया कि आपातकालीन स्थिति या आगजनी की घटना होने पर किस तरह सुरक्षित तरीके से बस से बाहर निकलना है और सुरक्षा उपकरणों का उपयोग कैसे करना है।
परिवहन विभाग की इस सक्रियता का उद्देश्य सड़क यात्रा को सुरक्षित बनाना और आगजनी जैसी संभावित घटनाओं पर अंकुश लगाना है



