नयी चमक रक्तदान समिति के 10 वें स्थापना दिवस : 20 दिसंबर को कवर्धा में विशाल रक्तदान शिविर और रक्तवीर सम्मान समारोह का होगा भव्य आयोजन

कवर्धा। मानवता की सेवा में समर्पित ‘नयी चमक रक्तदान एवं जनकल्याण समिति’ अपने स्थापना के 10 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर आगामी 20 दिसंबर को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है। इस अवसर पर स्थानीय पी.जी. कॉलेज डोम में विशाल रक्तदान शिविर एवं ‘रक्तवीर सम्मान समारोह’ आयोजित किया जाएगा।
समिति के सदस्य आशु चंद्रवंशी ने बताया कि संस्था ने पिछले एक दशक में जिले से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक अपनी सेवा कार्यों से एक विशिष्ट पहचान बनाई है। यह उपलब्धि क्षेत्र के जागरूक रक्तदाताओं के सहयोग और आशीर्वाद से ही संभव हो पाई है। इस ऐतिहासिक अवसर को यादगार बनाने के लिए समिति ने जिले भर के युवाओं और नागरिकों को इस शिविर का हिस्सा बनने का आमंत्रण दिया है।
रक्तदाताओं को मिलेगा हेलमेट और प्रशस्ति पत्र
जिलाध्यक्ष हरीश साहू ने बताया कि यह कार्यक्रम मुख्य रूप से रक्तदाताओं के सम्मान के लिए समर्पित है। शिविर में रक्तदान करने वाले प्रत्येक रक्तदाता को सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से हेलमेट और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
सिकलसेल और थैलीसीमिया पीड़ितों की मदद का लक्ष्य
समिति का मुख्य उद्देश्य सिकलसेल, थैलीसीमिया और अन्य गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। जिलाध्यक्ष ने अपील की है कि लोग स्वयं भी रक्तदान करें और अपने मित्रों व परिजनों को भी इस पुनीत कार्य के लिए प्रेरित करें।
कार्यक्रम का विवरण:
दिनांक: 20 दिसंबर
स्थान: पी.जी. कॉलेज डोम, कवर्धा
समय: सुबह 11:00 बजे से दोपहर 4:00 बजे तक
नयी चमक समिति ने जिले के समस्त नागरिकों से अपील की है कि इस स्थापना दिवस समारोह में सम्मिलित होकर इसे ऐतिहासिक बनाएं और रक्तदान कर किसी का जीवन बचाने में अपना योगदान दें।



