घोंघा हाई स्कूल में दिखा नवाचार : “बिना बर्तन भोजन” प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया हुनर!

आशु चंद्रवंशी, कवर्धा। वनांचल क्षेत्र के शासकीय हाई स्कूल घोंघा में आज, शनिवार को छात्र-छात्राओं के लिए एक अनूठी और रोमांचक “बिना बर्तन भोजन” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मकता, आत्मनिर्भरता और टीम भावना को बढ़ावा देना था।
प्रतियोगिता में विद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी पाक कला का प्रदर्शन किया। बच्चों ने पारंपरिक और अभिनव तरीकों का उपयोग करके बिना किसी धातु या प्लास्टिक के बर्तन के स्वादिष्ट व्यंजन तैयार किए। मुख्य व्यंजनों में “अंगाकर रोटी”, टमाटर की चटनी, और आलू को नमक व मिर्च के साथ मिलाकर बनाई गई चटपटी ‘आलू बट्टी’ शामिल थी।
यह प्रतियोगिता कुल तीन समूहों में आयोजित की गई थी, जिसमें दो समूह छात्राओं के और एक समूह छात्रों का था।
विद्यालय के शिक्षकों ने निर्णायक की भूमिका निभाई। उन्होंने तैयार किए गए व्यंजनों की गुणवत्ता और स्वादिष्टता का परीक्षण चखकर किया। परीक्षण के बाद, प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले समूहों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री रामकुमार बघेल ने इस अवसर पर कहा कि सभी प्रतिभागियों ने मन लगाकर प्रतियोगिता में भाग लिया और हर किसी का लक्ष्य अपना व्यंजन सर्वश्रेष्ठ बनाना था। उन्होंने बच्चों में इस प्रकार के उत्सवों के माध्यम से एकता, अनुशासन, अपनापन और सहयोग की भावना विकसित होते देखने पर प्रसन्नता व्यक्त की।
विद्यालय के व्याख्याता श्री ब्रजेश गुप्ता ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों के मन में उत्साह और आत्मविश्वास जागृत करती हैं, जिससे उनके मन से भय और झिझक दूर होती है। उन्होंने इन गतिविधियों को शिक्षा का एक महत्वपूर्ण और अभिन्न अंग बताया जो जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
इस सफल आयोजन में विद्यालय के व्याख्याता श्री हेमंत सोनी, श्री राजेश साहू, श्री ब्रजेश गुप्ता और श्री भगवती हठीले सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे और उन्होंने सभी बच्चों को उनके प्रयासों के लिए प्रोत्साहित किया।



