बोड़ला ग्राम पंचायत ढोलबज्जा के आश्रित ग्राम शक्तिपानी में पुलिया निर्माण में भारी भ्रष्टाचार

आशु चंद्रवंशी,कवर्धा। बोड़ला ग्राम पंचायत ढोलबज्जा के आश्रित ग्राम शक्तिपानी में बन रही पुलिया के निर्माण कार्य में भारी अनियमितताएं और भ्रष्टाचार सामने आ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिया निर्माण में नियमों और गुणवत्ता मानकों को ताक पर रखकर अत्यंत घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है, जिससे पुलिया की मजबूती पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।स्थानीय लोगों के अनुसार, निर्माण स्थल पर गुणवत्ता नियंत्रण की कोई व्यवस्था नहीं है। न तो किसी प्रकार का सूचना बोर्ड लगाया गया है और न ही कार्य से संबंधित कोई विवरण प्रदर्शित किया गया है। इससे यह स्पष्ट होता है कि कार्य गोपनीय तरीके से किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया का बेस मजबूत किए बिना ही ढलाई कर दी गई, तथा सीमेंट और गिट्टी की जगह मिट्टी और कमजोर सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है और न ही वाइब्रेटर का इस्तेमाल किया गया है। इससे आने वाले समय में पुलिया के धंसने या टूटने का खतरा बना हुआ है, जिससे जान-माल की हानि हो सकती है।
किसी विभागीय अधिकारी द्वारा मौके पर आकर निरीक्षण नहीं किया गया है। इससे प्रशासनिक लापरवाही भी उजागर हो रही है।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि पुलिया निर्माण की निष्पक्ष जांच कराई जाए और यदि दोषी पाए जाते हैं, तो संबंधित ठेकेदार एवं अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।
फिलहाल अब क्षेत्र के लोगों की नजर प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हुई है।



