आम चर्चा

शासकीय प्राथमिक शाला गेगड़ा में हुआ FLN मेला का हुआ भव्य आयोजन, बच्चों में दिखा जोश और उत्साह

आशु चंद्रवंशी, कवर्धा। शासकीय प्राथमिक शाला गेगड़ा में आज FLN (Foundational Literacy and Numeracy) मेले का भव्य आयोजन उत्साह और शिक्षण–नवाचार के साथ संपन्न हुआ। विद्यालय परिसर को आकर्षक रूप से सजाया गया था, जहाँ बच्चों ने अपनी सीखने-समझने की क्षमता, रचनात्मकता और कौशल का सुंदर प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने भाषा, गणित, पठन-लेखन, संख्याज्ञान तथा तर्क-क्षमता से जुड़े विभिन्न शिक्षण केंद्रों पर अपनी गतिविधियाँ प्रस्तुत कीं। हर कक्षा के बच्चों ने रोचक खेलों, मॉडलों, चार्टों और गतिविधि-आधारित शिक्षण सामग्रियों के माध्यम से यह दिखाया कि कैसे वे आधारभूत साक्षरता और संख्याज्ञान में पारंगत हो रहे हैं।
शिक्षकों ने भी मेले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने अपने-अपने विषयों से संबंधित नवीन शिक्षण विधियों का प्रदर्शन किया और अभिभावकों को यह समझाया कि घर पर बच्चों के सीखने को कैसे मजबूत बनाया जा सकता है।
विद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों के सामूहिक प्रयास से FLN मेला अत्यंत सफल रहा। उपस्थित अभिभावकों ने बच्चों की प्रगति देखकर प्रसन्नता व्यक्त की और विद्यालय द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
यह आयोजन न सिर्फ बच्चों की सीखने की यात्रा का उत्सव था, बल्कि आधारभूत शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी साबित हुआ।
इस मेले के आयोजन का सबसे आकर्षण का केंद्र यह था कि इसमें सीखने वाले भी बच्चे थे और सिखाने वाले भी बच्चे ही थे। मेले में हिंदी, गणित और अंग्रेजी के लगे स्टॉल में बच्चे स्वयं से गतिविधि कर रहे थे और अवधारणा पर अपनी समझ बना रहे थे।
         इस मेले में ग्राम सरपंच श्री गोविंद साहू, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मोहन राजपूत, नन्दकुमार धुर्वे, नरोत्तम निर्मलकर, कुमारी आस्था सिंह ठाकुर, रूखमणी निषाद, राधिका यादव, भानु साहू, राजेन्द्र दिवाकर, गब्बर सिंह महिलांग, नरेन्द्र ठाकुर, अजित यादव, प्रधानपाठक धनेश चतुर्वेदी, रोशन कुमार ओटी, वीरेन्द्र चंद्रवंशी, चुकेश्वर चंद्राकर सही बड़ी संख्या में ग्रामीण व बच्चे शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button