आम चर्चा
बैरख हाई स्कूल में आनंद मेला, पुस्तक मेला एवं FLN मेला का हुआ आयोजन

आशु चंद्रवंशी,कवर्धा। वनांचल के शासकीय हाई स्कूल , मिडिल स्कूल, एवं आदिवासी बालक आश्रम बैरख के द्वारा हाई स्कूल प्रांगण में सामूहिक रूप से पंडित जवाहर लाल नेहरू जी के जन्म दिवस के अवसर पर एफएलएन मेला, पुस्तक मेला, रंगोली, चित्रकला,निबंध, सामान्य ज्ञान, नृत्य,आनंद मेला का आयोजन छात्र छात्राओं एवं सभी शिक्षकों के द्वारा बहुत ही उत्साह के साथ कार्यक्रम संपादित गया। साथ ही बाल विवाह मुक्त हेतु शपथ लिया गया। कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य सोहन कुमार यादव, संकुल समन्वयक तीजराम विश्वकर्मा, व्याख्याता प्रेमलता ठाकुर, शिक्षिका चमेश रावटे, मंजू नागवंशी, केशव प्रसाद भारद्वाज, प्रधान पाठक आरती झारिया, सोनू राम रावटे , चैन सिंह धुर्वे एवं विद्यार्थी गण उपस्थित थे।



