आम चर्चा

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसुमघटा की कक्षा 11वी की छात्रा कु अंकिता चंद्रवंशी के माडल ने राज्य स्तरीय विज्ञान गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनीय में सराहना बटोरी

आशु चंद्रवंशी, कवर्धा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसुमघटा की कक्षा 11वीं की छात्रा कु अंकिता चंद्रवंशी द्वारा तैयार किए गए मॉडल ने जशपुर नगर, छत्तीसगढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी में खूब सराहना बटोरी। उनके मॉडल ने प्रदर्शनी में उपस्थित सभी दर्शकों और निर्णायकों का ध्यान आकर्षित किया।
जशपुर में आयोजित इस प्रतिष्ठित राज्य स्तरीय आयोजन में पूरे छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्कूलों से आए प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने अपने नवाचारी मॉडल प्रस्तुत किए। प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच और पर्यावरण के प्रति जागरूकता विकसित करना था।प्रदर्शनी में अंकिता के स्टॉल पर दर्शकों की भीड़ लगी रही, और उन्होंने बड़ी कुशलता से अपने मॉडल की कार्यप्रणाली और उद्देश्यों को समझाया। शिक्षा विभाग के अधिकारियों और आगंतुकों ने उनके प्रयास, रचनात्मकता और प्रस्तुति कौशल की सराहना की। इस उपलब्धि से शाउमावि कुसुमघटा और पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है, तथा अन्य विद्यार्थियों को भी विज्ञान के क्षेत्र में नवाचार के लिए प्रेरणा मिली है।यह आयोजन 12-15 नवंबर तक जशपुर नगर मे हो रही है। यह लगातार दूसरा वर्ष है जिसमें करण कक्षा दसवी मे अध्ययनरत बालक का चयन हुआ है।  उसने पिछले वर्ष अंबिकापुर में भी सराहनीय प्रदर्शन किया था|साथ ही कक्षा 12वी मे अध्ययनरत कु सरिता का पर्यावरण प्रबंधन एवं सतत विकास पर तैयार की गई प्रोजेक्ट का चयन हुआ है। कु अंकित ने ग्रीन एनर्जी पर अपना माडल तैयार की है| जिसमें इंटिग्रेटेड सोलर एनर्जी, बायोमास एनर्जी एवं विंड एनर्जी की कम्बाइंड माडल की एक स्पेशल पावर हाउस तैयार की है जिससे आज हम प्रदूषण रहित रहकर किफायती दरों में विद्युत का उत्पादन कर सकते है। यह  हरित ऊर्जा का बहु उपयोगी आधुनिक माडल है। जिसे बड़े स्तर पर अपनाकर कोयले आधारित परंपरागत व अधिक खर्चिली उत्पादन व प्रदूषण से निजात मिलेग। इस नवीकरणीय ऊर्जा में अपशिष्ट प्रबंधन , व मानकौ का भी ध्यान रखा गया है। अंकिता को व उनके सहयोगी छात्राओ छात्राओ सहित मार्गदशक शिक्षक एन वर्मा को ,प्राचार्य अश्वनी कोसरे व विद्यालय परिवार ,प्रबंधन समिति के अध्यक्ष  शिवनाथ वर्मा जी ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button