संकुल स्तरीय बाल कौशल प्रतिस्पर्धा का हुआ समापन,संकुल केंद्र पंडरिया के अंतर्गत समस्त प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय हुए शामिल

आशु चंद्रवंशी, कवर्धा। संकुल स्तरीय बाल कौशल प्रतिस्पर्धा 2025 , संकुल केंद्र पंडरिया के अंतर्गत समस्त प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय शामिल हुए । उक्त बाल कौशल प्रतिस्पर्धा पीएम श्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में आयोजन किया गया । उक्त दो दिवसीय प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय के सामूहिक और एकल विधा से संबंधित समस्त खेल का आयोजन संकुल प्राचार्य श्री जी आर साहू की अध्यक्षता में विधिवत पूर्वक मां सरस्वती और छत्तीसगढ़ महतारी के चलचित्र पर पूजा अर्चना कर किया गया । दूसरे दिवस अतिथि के रूप में श्री नेवल किशोर पाण्डेय वर्तमान अध्यक्ष सेजेस और पूर्व अध्यक्ष श्री कुलदीप छाबड़ा और भाजपा मंडल अध्यक्ष भी शामिल हुए ।इस खेल दौरान विकासखंड कीड़ा अधिकारी श्री अश्विनी कुमार चंद्राकर जी भी शामिल इस प्रकार दो दिवस बच्चो द्वारा समस्त खेल विधा से संबंधित खेल में बच्चो ने उषा पूर्वक बढ़ चढ़कर भाग लिए।
इसके बाद तृतीय दिवस अर्थात अंतिम दिवस कार्यक्रम का शुरुआत मुख्य अतिथि श्रीमती मंजुला देवी कुर्रे अध्यक्ष नगर पालिका पंडरिया और अलका कुर्रे पार्षद व पूर्णिमा शर्मा और कर कमलों से मां सरस्वती और छत्तीसगढ़ महतारी के चलचित्र पर पूजा अर्चना कर साथी सरस्वती साइकिल वितरण के साथ शुभारंभ हुआ इस बीच श्री दीपक ठाकुर सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारीपंडरिया और श्री राम मुरारी यादव विकासखंड स्त्रोत समन्वयक पंडरिया ,श्री कन्हैया लाल चंद्राकर CAC पाढ़ी के साथ साथ श्री जी आर साहू संकुल प्राचार्य , श्री उत्तम लॉयल संकुल समन्वयक पंडरिया वरिष्ठ व्याख्याता के रूप में श्री सगराम चंद्रवंशी, डी के शर्मा और श्री चंद्र विजय जैन ,वरिष्ठ प्रधान पाठक ,शिक्षक गण,शामिल रहे । उसके बाद अतिथियों का स्वागत सम्मान संकुल के संकुल प्राचार्य ,संकुल समन्वयक ,वरिष्ठ प्रधान पाठक और शिक्षकों के द्वारा विधिवत पूर्वक किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए सभी विद्यालय के बच्चो के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किए। इस बीच में समस्त प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय के एकल विधा और सामूहिक विधा से संबंधित पुरस्कार सभी वरिष्ठ प्रधान पाठक अतिथि एवं शिक्षकों के कर कमल से वितरण किया गया। इस बीच में श्री धीरेन्द्र देवांगन संकुल प्राचार्य महली,श्रीमती शैल बेसन व्याख्याता ,श्री प्रफुल्ल बिसेन प्रधानपाठक ,श्री सुरेंद्र गिरी,श्री मानसिंह यादव और श्री मनोज डहरिया ,नरसिंह राजपूत के स्वागत सम्मान किया गया । कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव के दौरान श्री एमके गुप्ता , विकासखंड शिक्षा अधिकारी पंडरिया, श्री कैलाशसाहू सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी पंडरिया, श्री अश्वनी कुमार चंद्राकर विकासखंड कीड़ा अधिकारी पंडरिया और संकुल महली से साहू सर जी इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए । इन सभी अधिकारियों का बहुत ही विधिवर ढंग से स्वागत सम्मान किया गया। और विद्यालय बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कराया गया । उसके बाद श्री विकासखंड शिक्षा अधिकारी एम के गुप्ता के कर कमलों से सामूहिक पुरस्कार बच्चों को वितरण किया गया । साथ ही संकुल प्राचार्य व प्रधान पाठकों को भी डायरी किया गया । उसके बाद उद्बोधन के रूप में विकासखंड शिक्षा अधिकारी सीएम के गुप्ता के द्वारा इस कार्यक्रम पर बहुत ही सुंदर ढंग से विचार प्रस्तुत किया और साथ ही बच्चों को आशीर्वचन के साथ इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए बच्चों का उत्साह वर्धन भी किए। इस बीच संकुल पंडरिया के संस्था प्रमुख श्रीमती पुष्पा देवी डहरिया,सुश्री अनिता राज,श्री साधेलाल कुर्रे, श्री बालमुकुंद माहेश्वरी,श्री शत्रुघ्न प्रसाद बघेल, श्रीमती सिन्दूरिता साह,श्रीमती संगीता शर्मा, प्रभारी शिक्षिका श्रीमती रजनी भास्कर के साथ शिक्षक के रूप में श्री सुरेश ठाकुर,श्री दिलीप सोनी, श्री अतहर शादाब, श्रीमती सरस्वती भास्कर ,श्री प्रमोद वासुदेव, श्रीमती आभा गेडाम ,श्रीमती उषा डिंडोरे श्रीमती उमा देवी तिवारी,श्रीमती नीलम श्रीवास्तव , नवीन गुप्ता,पूर्णानंद भास्कर,नरसिंह राजपूत, श्री पदुम सिंगरौल, मनोज धुर्वे,पुष्पा ध्रुव, श्रीमती अलका डिंडोरे श्रीमती भारती डाहीरे, सहोद्रा धुर्वे,जितेंद्र शर्मा और और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में MS विभाग से MS कन्या प्रथम और MS बालक द्वितीय तथा प्राथमिक विभाग से PS बैरागपारा प्रथम व पद PS नवापारा अजा द्वितीय स्थान प्राप्त किए।इस प्रकार खेल विधा के एकल और सामूहिक में माध्यमिक विभाग से MS कन्या,MS समरूपारा और MS सेजेस के बच्चो का दबदबा रहा और प्राथमिक विभाग से PS बैरागपारा PS सेजेस और PS सिसोदिया के बच्चो ने बाजी मारी । इस कार्यक्रम के अंत में सभी का सामूहिक फोटो लेते हुए इस कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस प्रकार संकुल स्तरीय बाल कौशल प्रतिस्पर्धा 2025 का सभी के प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष सहयोग से सफल समापन हुआ।



