आबकारी वृत्त पंडरिया ने की अवैध मदिरा के विरूद्ध कार्यवाही

आशु चंद्रवंशी,कवर्धा। कबीरधाम जिले के पंडरिया में आबकारी विभाग ने अवैध कच्ची महुआ मदिरा के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की। अवैध शराब के खिलाफ अभियान के तहत् आबकारी आयुक्त सुश्री आर. शंगीता एवं कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी अजय सिंह धुर्वे के मार्गदर्शन में जिले में लगातार अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।आबकारी वृत्त पंडरिया प्रभारी अभिनव आनंद बख्शी के नेतृत्व में टीम ने थाना कूकदूर अंतर्गत ग्राम मुनगाडीह में मुखबिर की सूचना पर तिरतबाई धुर्वे पति समयलाल के निवास पर दबिश दी। इस दौरान आरोपी के मकान से 10 बल्क लीटर कच्ची महुआ मदिरा बरामद किया गया। इसके साथ ही 20 किलोग्राम शराब निर्माण योग्य महुआ लाहान एवं शराब निर्माण में प्रयुक्त पात्र बरामद किया गया।
आरोपी तिरतबाई धुर्वे पति समयलाल के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आस्थापन अधिनियम की धारा 34(1)क, च 34(2), 59(क) के तहत प्रकरण कायम कर जेल भेज दिया गया है। इस उक्त कार्यवाही के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक गीता साहू, आबकारी मुख्य आरक्षक जगदीश सिंह उईके, आबकारी आरक्षक इम्तियाज खान, अमर पिल्लै का विशेष योगदान रहा।
गौरतलब है कि कबीरधाम जिले में अवैध मदिरा के खिलाफ आबकारी विभाग की यह कार्रवाई लगातार जारी है। इससे पूर्व भी विभाग द्वारा जिले में कई बड़े मामलों का खुलासा किया गया है।