युवा कांग्रेस का बढ़ती महंगाई बिजली बिल को लेकर हस्ताक्षर अभियान,नुक्कड़ सभा एवं बिजली बिल जलाओ कार्यक्रम के तहत विरोध प्रदर्शन

आशु चंद्रवंशी,कवर्धा :- भारतीय युवा कांग्रेस विधानसभा कवर्धा द्वारा वाइट टी-शर्ट मूवमेंट तहत चौथी बार ग्राम पंचायत घुघरीखुर्द में शासकीय प्राथमिक शाला आंगनबाड़ी परिसर सहित गांव के चौक चौराहे की साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया।यह अभियान हमारे जनप्रिय नेता श्री राहुल गांधी जी के संदेश को घर-घर तक पहुँचाने और समाज में एकता,सद्भाव और सेवा की भावना को सशक्त करने हेतु चलाया जा रहा है।सर्वप्रथम संविधान का सामूहिक पाठ,गांव में स्वक्षता और जन_गण _मन राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया।
कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती सीमा अगम अनंत जी,शहर अध्यक्ष श्री अशोक ठाकुर जी,पूर्व योग आयोग सदस्य श्री गणेश योगी जी,जिला महामंत्री श्री गोपाल चंद्रवंशी जी,प्रदेश सचिव श्री वीरेंद्र जांगड़े जी,जनपद प्रतिनिधि श्री भीषण पांडेय जी,पूर्व जनपद सदस्य श्री पंचू कोसरिया जी, जिलाध्यक्ष सेवादल श्री पदुम सेन जी के मार्गदर्शन में हुआ।
बढ़ती महंगाई बिजली बिल को लेकर कवर्धा सिग्नल चौक के पास हस्ताक्षर अभियान नुक्कड़ सभा सहित बिजली विभाग के सामने बिजली बिल जलाओ कार्यक्रम के तहत विरोध प्रदर्शन किया गया।
इस White T-Shirt Movement Program एवं बिजली बिल जलाओ नुक्कड़ सभा हस्ताक्षर अभियान का आयोजन युवा कांग्रेस विधानसभा कवर्धा अध्यक्ष वाल्मिकी वर्मा के नेतृत्व में किया।
युवा कांग्रेस कवर्धा समन्वयक अश्विनी वर्मा एवं युवा कांग्रेस विधानसभा कवर्धा अध्यक्ष वाल्मिकी वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भाजपा साय सरकार जनता को राहत देने के बजाय स्मार्ट मीटर के नाम पर लूट मचा रही है।आम जनता बढ़े हुए बिजली बिल,अघोषित कटौती,लो वोल्टेज और ट्रांसफार्मर की खराबी से रोज़ परेशान है।जब की कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार के समय 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ योजना का आम जनता को सीधे फायदा पहुँच रहा था लेकिन भाजपा सरकार “हम दो, हमारे दो” की नीति पर चलते हुए बिजली बिल हाफ योजना को बंद कर अडानी-अंबानी को फायदा पहुंचा रही है,सितम्बर माह में बिजली बिल दो से तीन गुना बढ़ कर आ रहा है और दूसरी ओर आम जनता को गरीबी की ओर धकेल रही है।देश में लगातार महंगाई की मार ने जनता की कमर तोड़ दी है।महंगाई जनता की आवाज़ बनेगी और हर मोर्चे पर भाजपा की नाकामियों को उजागर हम सब मिलकर करेंतें रहेंगे,भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ”बिजली बिल जलाओ” नुक्कड़ सभा आयोजित की गई।आम जनता की आवाज़ को मजबूत करने हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाकर विरोध दर्ज किया गया।जनता पर थोपे जा रहे महंगे बिजली बिलों को लेकर यह आंदोलन भाजपा सरकार को चेतावनी है कि अब जनता अन्याय बर्दाश्त नहीं करेगी।जनता की आवाज़ दबाने वाली भाजपा सरकार को अब युवा कांग्रेस सड़कों से लेकर विधानसभा तक बेनक़ाब करते हुए चरणबद्ध प्रदर्शन करेंगे।
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला पंचायत प्रत्याशी 05 नारद चंद्रवंशी, युवा कांग्रेस बोड़ला ब्लॉक अध्यक्ष रामगोपाल वर्मा,युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रेंगाखार विष्णु सिंह नेताम,आकाश केशवानी,जनपद सदस्य नेमीचंद पटेल,धनराज वर्मा,मनीष चंद्रवंशी,जितेंद्र लहरें माधवेश चंद्रवंशी,नरेंद्र धुर्वे,सूरज वर्मा,अजय वर्मा,परमेश्वर नाथ योगी,राजेंद्र डिंडोरे, पुरान मानिकपुरी,राजू मिराज,भोगेश्वर चंद्रवंशी,लक्ष्य कुमार वर्मा,ज्वाला प्रसाद टंडन,धन्ना नागराज,विक्की लहरें,पप्पू चंद्रवंशी,शिवा बंजारे,विनोद चंद्रवंशी,अजय,प्रमोद योगी,सनत धुर्वे,धनेश्वर,तुलसी यादव,सोनू चंद्रवंशी,अक्षय आहिरे,रामकिंकर वर्मा,हेमंत चंद्रवंशी,भारत जोशी,नीलेश वर्मा,छबि लाल ओगरे,दानिश्वर साहू,अफजल खान,सोमिल चंद्राकर,धनेश्वर वर्मा,शैलेन्द्र वर्मा,लोरीक यादव,जागृत बंजारे,घनश्याम मार्कण्डेय,ऋषि राज वर्मा,प्रकाश डहरिया,दिगेंद्र सेन,अमित चंद्रवंशी,पुन्नू लाल जोशी,सुरेश वर्मा,बिसाहू,अयोध्या साहू,सुभाष पांडे,विसर्जन यादव,चंद्रहास बंजारे,भूखन लाल रजक,अमित लहरें,परमानंद वर्मा,पुरन दास,प्रहलाद धुर्वे,जीवन मरकाम,नरेश धुर्वे,कृष्ण साहू,सुखचंद धुर्वे रघुराज धुर्वे रूपलाल साहू परस नेताम राकेश धुर्वे सतीश सिरशाम,इतवारी नेताम,तरेंद्र मरकाम,धनेश पाली,चेतन वर्मा,रूपलाल साहु,जीवन मरकाम,परस नेताम,आसाराम मात्रे,सावन मानेश्वर,थानू मात्रे,राजेंद्र मरावी,श्रवण साहू,रामदुलार नेताम,राकेश धुर्वे,तारेंद्र मरकाम,वाल्मीकि परते,रमेश रात्रे,झामेंद्र नेताम अजीत पंद्रे सरवन सहित सैंकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं स्थानीय जन उपस्थित रहे।