रजत जयंती वर्ष पर बोड़ला के आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण मेला एवं विविध गतिविधियों का हुआ आयोजन,बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

आशु चंद्रवंशी,कवर्धा। छत्तीसगढ़ राज्य के रजत महोत्सव (25 वर्ष पूर्ण होने) के उपलक्ष्य में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिलेभर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बोड़ला परियोजना के अंतर्गत बोड़ला के राजमहल कॉलोनी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में सेक्टर स्तरीय रजत महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को मंच प्रदान करना और कुपोषण की रोकथाम के लिए जनजागरूकता फैलाना रहा। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता और पोषण परामर्श जैसी गतिविधियां प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहीं।
सुपरवाइजर ममता बुडेक ने संतुलित आहार और कुपोषण से बचाव के उपायों पर ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी। बच्चों ने गीत, नृत्य और नाटक की प्रस्तुतियां दीं। फैंसी ड्रेस और फैंसी डांस प्रतियोगिताओं में नन्हे प्रतिभागियों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। वही अतिथियों ने भी बच्चों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुपरवाइजर ममता बुडेक ने कहा कि महिला बाल विकास विभाग बच्चों और महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विभागीय उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के साथ-साथ पोषण जागरूकता और बाल विकास को बढ़ावा देने के लिए यह आयोजन विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। सुपोषित एवं शिक्षित बच्चा ही देश का भविष्य है और ऐसे आयोजन इस दिशा में सार्थक पहल हैं। सेक्टर स्तर में आयोजित कार्यक्रम में नगर पंचायत बोड़ला के पार्षद खेलन सत्यवंशी,जस्सू पटेल, पालकगण, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका उपस्थित रहे।
पत्रकार आशु चंद्रवंशी,9981831501