आम चर्चा
हरी ओम बोलबम समिति एवं समस्त ग्रामवासी नेऊरगांव खुर्द के द्वारा श्री सीता राम संकीर्तन रामधुनि का हुआ आयोजन

ग्राम पंचायत नेऊरगांव खुर्द में 24 घंटे का श्री सीता राम संस्कृतन रामधुनि का आयोजन किया गया था । यह आयोजन 19 अगस्त को शुरू होगा और 20 अगस्त को समाप्त किया गया
कार्यक्रम की विशेषताएं:
– 24 घंटे की अखंड रामधुनि
– भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रम
– प्रसिद्ध भजन गायकों की प्रस्तुति
– भंडारे और प्रसाद का आयोजन आयोजक एवं ग्रामवसियो के द्वारा किया गया है
कार्यक्रम का उद्देश्य:
– सामुदायिक एकता और सौहार्द को बढ़ावा देना
– धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों को प्रोत्साहित करना
– ग्राम पंचायत के निवासियों को एक साथ लाना और श्री राम जी की झूला के माध्यम से भजन कराना