कुसुमघटा में हर्षोल्लास के साथ संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का हुआ आयोजन,शाला प्रवेश उत्सव में विद्यार्थियों के खिल उठे चेहरे, प्रतिभावान विद्यार्थियों का हुआ सम्मान

आशु चंद्रवंशी,कवर्धा। सोमवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसुमघटा में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनॎया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के करकमल से माँ भारती ,माँ शारदे व छत्तीसगढ़ महतारी के विधि विधान मंत्रोच्चार व पूजन वंदन कर भव्यतम रूप में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेश चंद्रवंशी अध्यक्ष किसान मोर्चा, अध्यक्षता ईश्वरी साहू जिला पंचायत कबीरधाम ने की। विशिष्ट अतिथि रामकिंकर वर्मा प्रतिनिधि जनपद पंचायत बोड़ला जिला शिक्षा अधिकारी जिला कबीरधाम,चंद्रशेखर वर्मा, मनीराम साहू जिला पंचायत सदस्य ,श्रीमान मधु प्रीतम, मान छोटू राम चंद्रवंशी जनपद सदस्य, एस एम डी सी के अध्यक्ष शिवनाथ वर्मा, मोहन लाल वर्मा, शीतलराम वर्मा, प्रहलाद वर्मा,भगवंताराम साहू पंचायत कुसुमघटा के पंचगण, पालक गण,गणमानय नागरीक, संकुल कुसुमघटा के समस्त प्रधान पाठकगण, सी एस सी जगजीवन हठीले, शा हाई स्कूल की प्राचार्य अनुराधा मिश्रा, संकुल के विद्यालयो के प्रिय विद्यर्थी गण व समस्त स्टाफ उपस्थित रहे| समस्त अतिथियों का स्वागत संकुल प्राचार्यअश्वनी कोसरे व संकुल के प्रधान पालकों द्वारा बारी बारी से स्वागत अभिनंदन किया गया।नव प्रवेशी बच्चों को तिलक गुलाल अक्षत रोली लगाकर व पुष्पवर्षा कर स्वागत अभिनंदन किया गया।सभी नव प्रवेशित विद्यर्थीयो को पाठ्य पुस्तक प्रदान किये गये।कक्षा 5वीं ,8वीं 10वीं व 12वी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले संकुल के सभी विद्यार्थियों को मेडल प्रशस्ती पत्र व कापी पेन देकर सम्मानित किया गया।कक्षा दसवी मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कुमारी संजना चंद्रवंशी 90% , व कुमारी ज्ञानेश्वरी साहू 87% को शाला विकास प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शिवनाथ वर्मा के द्वारा एक- एक हजार रू देकर प्रोत्साहित किया गया| साथ ही
कक्षा 12वीं में प्रथम स्थान प्राप्त अमन चंद्रवंशी( कला समूह 77%)को एक हजार रू देकर प्रतिभा का सम्मान किया गया| इस शिक्षा सत्र के लिए समस्त अतिथियों द्वारा नये लक्षय लेकर पढ़ाई करने और गुणवत्ता हासिल करने संदेश दिया गया। प्राथमिक माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शाला कुसुमघटा के विद्यार्थियों ने मनमोह सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतिकरण किये।विद्यालय परिसर में माँ के नाम एक पेड़ लगा कर अतिथियों ने सभी को प्रेरीत किये।