ग्राम पंचायत छूही के नवनिर्वाचित सरपंच रजवंतिन मोहन धुर्वे सहित पंचों ने ली शपथ, गांव के विकास का लिया संकल्प

आशु चंद्रवंशी, कवर्धा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद अब नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण हो रहा है। इसी क्रम में कबीरधाम जिले की बोड़ला विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत छूही में नवनिर्वाचित सरपंच और पंचों का शपथ ग्रहण समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। नवनिर्वाचित सरपंच रजवंतिन मोहन धुर्वे के साथ पंचायत के पंचों ने भी विधिवत शपथ ली। सभी जनप्रतिनिधियों ने गांव के समग्र विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने का संकल्प लिया।शपथ ग्रहण समारोह में पंचायत क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक, ग्रामीणजन,सामाजिक कार्यकर्ता एवं अधिकारी भी उपस्थित रहे। सरपंच रजवंतिन मोहन धुर्वे ने कहा कि पंचायत की प्राथमिकता गांव में साफ-सफाई, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करना होगा। उन्होंने सभी पंचों के साथ मिलकर पारदर्शिता और ईमानदारी से विकास कार्य करने का भरोसा दिलाया।पंचों ने भी ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करने का संकल्प लिया। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों ने नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देते हुए पंचायत के विकास में सहयोग करने का आश्वासन दिया। समारोह में उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला। शपथ के पश्चात नवनिर्वाचित सरपंच और पंचों के द्वारा ग्रामवासियों से आशीर्वाद लिया गया।शपथ समारोह में मुख्य रूप से सरपंच रजवंतिन मोहन धुर्वे, सभी पंचगण सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।