निर्वाचित जनपद सदस्य संगीता रोहित चंद्रवंशी को रिटर्निंग अधिकारी ने सौंपा जीत का प्रमाण पत्र

आशु चंद्रवंशी,कवर्धा। निर्वाचन के दूसरे चरण में हुए मतदान के तहत बोड़ला और पंडरिया विकासखंड के पंच, सरपंच एवं जनपद सदस्यों को प्राप्त मतों का सारणीकरण कार्य शनिवार को किया गया। इसके लिए बोड़ला विकासखंड का सारणीकरण स्वामी आत्मानंद स्कूल बोड़ला परिसर में आयोजित किया गया था। सारणीकरण पूर्ण होने के बाद निर्वाचित जनप्रतिनिधियों जनपद सदस्य, सरपंच एवं पंच को रिटर्निंग आफिसर द्वारा निर्वाचन का प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। इसी कड़ी में जनपद पंचायत बोड़ला अंतर्गत क्षेत्र क्रमांक 9 से संगीता रोहित चंद्रवंशी ने प्रचंड मतों से जीत हासिल किया। निर्वाचित जनपद सदस्य संगीता रोहित चंद्रवंशी को रिटर्निंग अधिकारी ने जीत का प्रमाण पत्र सौंपा। संगीता रोहित चंद्रवंशी और पूर्व जनपद सदस्य नरेश चंद्रवंशी ने क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा,यह जीत केवल मेरी नहीं, बल्कि हमारे क्षेत्र की हर एक आवाज की जीत है। जनता ने मुझे जो विश्वास और समर्थन दिया है, उसके लिए मैं उनका दिल से आभारी हूं। मैं इस जीत को क्षेत्र के समग्र विकास और जनता के लिए समर्पित करता हूं।उनकी इस जीत से क्षेत्र में खुशहाली और विकास की नई उम्मीदें जगी हैं। वही संगीता रोहित चंद्रवंशी और नरेश चंद्रवंशी का कहना है कि क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाई तक पहुंचाना मेरे जीवन का लक्ष्य है। क्षेत्र क्रमांक 9 में जितने भी गांव है जहां विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे तन-मन धन से सहयोग करने में आगे तत्पर रहेंगे और निस्वार्थ भाव से सेवा करेंगे।