जनपद पंचायत बोड़ला क्षेत्र क्रमांक 8 से बेदीन झम्मन चंद्रवंशी चुनावी मैदान में

बोड़ला। जनपद पंचायत बोडला के क्षेत्र क्रमांक 8 से बेदीन झम्मन चंद्रवंशी ने आज चुनाव प्रचार प्रारंभ कर दिया है। आगामी चुनावी मुकाबले के लिए तैयारियों की शुरुआत कर दी है। झम्मन चंद्रवंशी छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा के करीबी माने जाते हैं और उनके साथ शिक्षा भी ग्रहण कर चुके हैं। और झम्मन चंद्रवंशी भाजपा बोड़ला मंडल के महामंत्री भी है कद्दावर नेता में से 1 है।
राजनीतिक हलकों में इनको बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि झम्मन चंद्रवंशी न केवल गृह मंत्री के विश्वासपात्र हैं, बल्कि क्षेत्र में भी उनकी मजबूत पकड़ और जनसमर्थन है। वे अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार का आगाज किया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
चुनाव प्रचार के दौरान झम्मन चंद्रवंशी ने क्षेत्र के विकास और जनता की भलाई को अपनी प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा कि अगर जनता ने उन्हें अवसर दिया, तो वे बोडला क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।
उनके चुनावी मैदान में उतरने से क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है और यह देखना दिलचस्प होगा कि चुनावी मुकाबला किस दिशा में जाता है।