पतंजलि योग समिति जिला कबीरधाम के तत्वाधान में 18 से 22 जनवरी तक कवर्धा में पंच दिवसीय आवासीय योग-यज्ञ एवं रोगोपचार शिविर का होगा आयोजन

आशु चंद्रवंशी,कवर्धा। हरिद्वार से आप के द्वार होने जा रहा है यह शिविर पतंजलि योग समिति जिला कबीरधाम के तत्वाधान में योग ऋषि पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज के आशीर्वाद से उनके शिष्यों पूज्य स्वामी विप्र देव जी व स्वामी नरेंद्र देव जी के सानिध्य मे पांच दिवसी योग यज्ञ एवं नेचुरोपैथी रोग उपचार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी श्री सुरेश चंद्रवंशी ने बताया कि पिछले 2वर्ष की भांति इस वर्ष भी पतंजलि यो समिति द्वाराआयुर्वेद व नेचुरोपैथी को बढ़ावा देने तथा लोगों के रोगों के निवारण हेतु यह शिविर आयोजित किए जा रहे है जिसमें विभिन्न प्रकार के बीमारियों जैसे बीपी- शुगर , श्वास रोग , मस्तिष्क रोग शिर दर्द,अनिद्रा चिड़चिड़ापन ,पेट के रोग गैस, कब्ज, एसिडिटी,बवासीर ,जोड़ों का दर्द घुटना दर्द ,कमर दर्द, स्लिपडिस्क, थायराइड , चर्म रोग आदि सभी रोगों का इलाज नेचुरोपैथी पंचकर्म- सठकर्म जैसे(योग, यज्ञ, एक्यूप्रेशर, वात पित्त मोक्षण, श्रृंगी, कपिंग, तेल- होमनस्य ,मेडिकेटेड वाटर एनिमा, गवासा, शिरोधारा, आहार चिकित्सा के माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए हरिद्वार से हमारे सभी आचार्य गण व थैरेपिस्ट 17 तारीख को ही पहुंच जाएंगे इसलिए चुके नहीं तत्काल अपना पंजीयन पतंजलि चिकित्सालय विंध्यवासिनी मंदिर के सामने कवर्धा में जाकर अवश्य करा लेवे।