ग्राम पंचायत कुसुमघटा में आयोजित टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ भव्य शुभारंभ, 50000 प्रथम पुरूस्कार

आशु चंद्रवंशी, कवर्धा। ग्राम पंचायत कुसुमघटा में आयोजित टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट की शुभारंभ हो गई है, जिसमें प्रथम पुरस्कार ₹50,000 है।जहां प्रथम शुभारंभ मैच ग्राम हरिनछपरा VS परसवारा के बीच खेला गया जहां दोनों टीम के कप्तानों एवं आयोजक टीम के सदस्यों के द्वारा मां महामाया के चलचित्र पर पूजा अर्चना कर मैच का शुभारंभ किया गया यह टूर्नामेंट युवा क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए एक अच्छा मंच है, जहां वे अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं और अपने क्षेत्र, जिला और ग्राम का प्रतिनिधित्व कर गांव नगर जिला व राज्य का नाम रोशन कर सकते हैं। टूर्नामेंट के पहले मैच में हरिनछपरा और परसवारा के बीच एक रोमांचक मुकाबला हुआ। परसवारा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन हरिनछपरा के खिलाड़ियों ने 20 ओवर में 176 रन बनाकर परसवारा को एक बड़ा लक्ष्य दिया। जहां परसवारा की टीम 10 विकेट खोकर 168 रनों पर ही सिमट गई और आठ रनों से मैच हार गई।
यह टी20 टूर्नामेंट ग्राम पंचायत कुसुमघटा में पहली बार आयोजित किया जा रहा है, और इसका मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों की खेल भावना को उजागर करना और अपने क्षेत्र और जिले का नाम रोशन करना है। आयोजन के सभी सदस्यों और दोनों टीम के कप्तानों की उपस्थिति से यह कार्यक्रम और भी सफल रहा और रोमांचक रहा। यह टूर्नामेंट 2 महीने तक चलेगा और इसमें कवर्धा जिला के 16 टीम ने भाग लिया हैं। साथ ही कुसुमघटा के जय बाबा औसरपाठ क्रिकेट क्लब के द्वारा प्रति वर्ष रात्रि कालीन मैच का आयोजन भी किया जाता है आज के शुभारंभ कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे हरिनछपरा के कैप्टन भगवान दास परसवारा के कप्तान भोगसिंह यादव आयोजक टीम के कप्तान आकाश कोसले उप कैप्टन सुमित वर्मा प्रमुख सदस्य राजू निषाद प्रमुख सदस्य मनोज वर्मा प्रमुख सदस्य (कॉमेंटेटर) अजीत साहू प्रमुख सदस्य गोविंद वर्मा अंपायर अमित साहू सुंदर साहू कुलदीप साहू मनोज दास दुर्गेश साहू रोशन वर्मा गिरधर चंद्रवंशी अजय चंद्रवंशी विजय चंद्रवंशी संजय चंद्रवंशी संजय साहू नवीन , विलास चंद्रवंशी हेमराज वर्मा अजीत वर्मा अमित यादव संजय लहरे एवं सभी ग्राम वाशी एवं खिलाड़ी बंधु प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।