वनांचल के शासकीय हाई स्कूल बैरख में बाल दिवस के अवसर पालक शिक्षक बैठक एवं आनंद मेला, पुस्तक मेला का हुआ आयोजन
आशु चंद्रवंशी, कवर्धा। वनांचल के शासकीय हाई स्कूल बैरख प्रांगण में प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में बाल दिवस के अवसर पर पालक शिक्षक बैठक किया गया एवं पुस्तक मेला, आनंद मेला का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम देश के प्रथम प्रधानमंत्री माननीय पंडित जवाहर लाल नेहरू जी का जन्म दिवस मनाया गया। बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय में बाल मेला में इडली, भेल, गुप चुप, भजिया, चना चरपटी, बड़ा,चिला आदि विद्यार्थी गण द्वारा बनाया गया। चित्रकला प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, उर्जा संरक्षण,सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चित्रकला में भूमिका, गौरव,भागबली ,रंगोली में भूमिका,राधिका, श्रद्धा पुरस्कृत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।कार्यक्रम में प्राचार्य सोहन कुमार यादव,सचिव जगेसर मरकाम संकुल समन्वयक तीजराम विश्वकर्मा, व्याख्याता प्रेमलता ठाकुर, शिक्षिका चमेश रावटे, सोनू राम रावटे, केशव प्रसाद भारद्वाज, विजय कुमार देवांगन एवं ग्रामीण जन एवं विद्यार्थी गण उपस्थित थे।