जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के नेता अमित जोगी पुनः मैदान में, कबीरधाम के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी बनाए गए
आशु चंद्रवंशी,बड़ेगौटिया/कवर्धा। जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी ने प्रदेश कार्यकारिणी आज ही नियुक्त किया जिसमे कबीरधाम जिला के जिलाध्यक्ष, कवर्धा विधायक प्रत्याशी सुनिल केशरवानी को पुनः जिलाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। नगरीय निकाय , पंचायत चुनाव से पहले कवर्धा जिला का बागडोर फिर से सुनील केशरवानी के हाथ दिया गया है.। जिला कबीरधाम मे चुनाव से पहले राजनीतिकदल अपनी चुनावी रणनीति बनाने में जुड़े है।
इसी कड़ी में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेशाध्यक्ष श्री अमित जोगी ने अपने करीबी व कट्टर जोगी समर्थक तेज़तर्रार, युवा, कर्मठ व जुझारू व्यक्ति श्री सुनील केशरवानी की कबीरधाम जिले का अध्यक्ष नियुक्त किया है। जोगी कांग्रेस चुनाव के बाद ठंडे अवस्था में चले गई थी वह अब फिर से दुबारा गरीब, किसान, मजदूर, महिलाओं के लिए सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ने तैयार है।जिलाध्यक्ष पुनः बनाए जाने पर सुनील केशरवानी ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो का जो आदेश मिला है, उसका पालन किया जाएगा, कवर्धा मे पुनः जोगी कांग्रेस जनता की आवाज बनेगी सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाएगी शीघ्र ही पार्टी का विस्तार जिला मे किया जाएगा कर्मठ, निष्ठावन कार्यकर्ताओ को जोड़ा जाएगा, आगामी निकाय चुनाव और ग्रामीण चुनाव की तैयारी किया जाएगा। पुनः जिलाध्यक्ष बनने पर डॉ बिहारी पटेल, दलिचंद ओगरे,दिनेश झारिया, महेन्द्र टेकाम,आभताभ राजा,गजेंद्र कश्यप, नारायण साहू, मोती टेकाम, राजकुमारी नेताम ,रामानुज यादव, प्रेम धुर्वे सहित जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने बधाई सौपा।