आम चर्चा
पंडरिया शक्कर कारखाना में तीसरे दिन भी जारी रहा टूल डाउन : भारतीय मजदूर संघ को मिला भारतीय किसान संघ का समर्थन
आशु चंद्रवंशी,बड़ेगौटिया/कवर्धा। भारतीय मजदूर संघ द्वारा किए जा रहे टूल डाउन तीसरे दिन भी जारी रहा।टूल डाउन के तीसरे दिन भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले आकर भारतीय किसान संघ ने अपना समर्थन दिया।संघ के अध्यक्ष भागवत चंद्राकर के द्वारा प्रशासन द्वारा श्रमिकों के आईडी डिलीट किए जाने का पुरजोर विरोध किया गया और श्रमिक हित में हमारे साथ हमेशा खड़े रहने का आश्वासन दिया।