आम चर्चा
धौराबंद बाजार सेड निर्माण में ठेकेदार का चल रहा है दादागिरी, गुणवत्ताहीन हो रहा निर्माण
कवर्धा। ग्राम धौराबंद में बाजार सेड निर्माण कार्य चल रहा है जो अभी डेढ़ साल में पुरा नही हुआ है। और इतना गुणवत्ताहीन बन रहा है कि अभी के शुरुआती बरसात में छत से पानी टपक रहा है। ठेकेदार जल्दी काम निपटाने के चक्कर में लीपा पोती करवा रहा है। और ग्रामीण लोगों के बोलने पर धमकी दे रहा है कि जो उखाड़ना है उखाड़ लो कहकर ,तो गांव के लोगों ने शिकायत करने कि चेतावनी दिया है।