शासकीय हाई स्कूल बैरख में हस्ताक्षर अभियान चलाकर मतदान के लिए किया गया जागरूक : मतदान के लिए शपथ और जागरूकता रैली निकाल कर दिया मतदान करने का संदेश
आशु चंद्रवंशी,बड़ेगौटिया/कवर्धा। शासकीय हाई स्कूल बैरख में आज 8 अप्रैल को मतदाता जागरूकता हेतु रैली का आयोजन किया गया एवं मतदाताओ से मतदान करने के लिए हस्ताक्षर अभियान कराया गया। संस्था प्राचार्य सोहन कुमार यादव ने बताया कि अगामी लोकसभा चुनाव में सभी मतदाताओ को अपना मतदान करना है एवं मतदाताओ को भी जागरूक हो कर मतदान करने के लिए प्रेरित करना है इसका मुख्य उद्देश्य नागरिकों के बीच मतदाता जागरूकता पैदा करना और चुनावी प्रकिया में भाग लेने के लिए प्रेरित करना है । व्याख्याता प्रेमलता ठाकुर ने कहा कि मतदान को बढ़ावा देने के लिए हर साल इसे खास थीम के साथ मनाया जाता है ।आप को बता दे कि 2024 की थीम है ” हर वोट को गिनना,कोई भी मतदाता पीछे न छूटे ” मतदाता जागरूकता अभियान के अवसर पर सभी शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता हेतु शपथ लिया एवं “सारे काम छोड़ दो,सबसे पहले वोट दो ” नारो के साथ मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। कार्यक्रम में संस्था प्राचार्य सोहन कुमार यादव, व्याख्याता प्रेमलता ठाकुर, संकुल समन्वयक तीजराम विश्वकर्मा,सोनूराम रावटे, विजय कुमार देवांगन, केशव प्रसाद भारद्वाज,सियाराम मरकाम एवं विद्यार्थी गण उपस्थित थे।