उम्मीदवार, निर्वाचन व्यय लेखा की जानकारी करेंगे जमा
खैरागढ़। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 73-खैरागढ़ से चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों को निर्वाचन के परिणाम घोषित होने के 30 दिन के अंदर (अर्थात् दिनांक 02.01.2024 तक) अपने निर्वाचन व्यय का लेखा की सही प्रतिलिपि जिला निर्वाचन अधिकारी के पास जमा करानी होगी।
इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार, उक्त कार्य हेतु विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 73-खैरागढ़ के रिटर्निंग अधिकारी को अधिकृत किया गया है। उनके सहयोग के लिए सहायक व्यय प्रेक्षक एवं लेखाकरण टीम उपस्थित रहेंगे। अभ्यर्थियों से लेखा जमा कराये जाने का स्थान रिटर्निंग अधिकारी का कार्यालय होगा। उपरोक्त लेखा मिलान उपरांत नस्तियों के रख-रखाव एवं अभिलेख संधारण हेतु श्री मंगलेश कुमार नामदेव, सहायक ग्रेड-02 जिला निर्वाचन कार्यालय जिला खैरागढ़-छुईखदान-गडई को आदेशित किया गया है।