“कॉलेज विजिट कैम्पेन” के तहत एनएसयूआई की टीम पहुची कन्या महाविद्यालय : छात्राओं ने कहा कका पर भरोसा है

आशु चंद्रवंशी/बड़ेगौटिया,कवर्धा।एनएसयूआई कबीरधाम की टीम कॉलेज विजिट कैम्पेन अभियान के तहद कवर्धा विधानसभा अंतर्गत कन्या महाविद्यालय शासकीय राजमाता विजयाराजे सिंधिया महाविद्यालय पहुचकर एनएसयूआई कबीरधाम की टीम ने छात्रों से संवाद कर एनएसयूआई द्वारा छात्रहित में किये गए कार्यो व शासन की छात्रहित व जनहितकारी योजनाओं की जानकारी देकर छात्रों से संवाद किया व छात्रों की समस्याओं को सुन उचित सुविधा उपलब्ध कराने हेतु हर संभव प्रयास करने की बात कही।
एनएसयूआई अध्यक्ष शितेष चन्द्रवंशी ने छात्रों को बताया कि एनएसयूआई द्वारा कन्या महाविद्यालय में शीट बढ़ाने,पीजीडीसीए,शेड निर्माण व अतिरिक्त कक्ष के लिए मांग की गई थी जो की कवर्धा के लोकप्रिय विधायक अकबर भाई के विशेष प्रयास से आज कॉलेज में उपलब्ध है आत्मानन्द स्कूल व कॉलेज सरकारी माध्यम में खुलने से सभी वर्ग के लोगो लो लाभ मिल रहा है,कॉम्पिटिशन एग्जाम निःशुल्क कर दिया गया है,जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिल चुकी है आगामी समय मे यदि कांग्रेस की सरकार रही तो निश्चित ही जिले को आत्मानंद कॉलेज की सौगात भी मिलेगी व अपने मतदान का सही उपयोग करने की बात कही गई।एनएसयूआई द्वारा छात्रहित में निरंतर कार्य किये जा रहे है जिससे सभी छात्रों को सीधा लाभ मिल रहा है इस अभियान से छात्रों में कांग्रेस सरकार के पक्ष में रुझान बन रहा है इस अभियान से कांग्रेस को आगामी चुनाव में लाभ मिलेगा।
इस अभियान के तहद जिला मीडिया प्रभारी कृष्णा नामदेव,एनएसयूआई के प्रवक्ता सोनू कौशिक,जिला महासचिव अमन वर्मा,पिंकी बंजारे,सबनूर सिद्दिकी,जिला सचिव मेहुल सत्यवंशी,ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र कौशिक,युवा नेत्री तम्मना मेहरा,रीना कारुनीक,विंध्या,गौरांश पाल,तुकेश कौशिक,नरेंद्र वर्मा,प्रिंस जॉय,निखिल डायरिया,त्रिभुवन बंजारे,मनीषा,सहित कार्यकर्ता व छात्राएं उपस्थित रहे।