आम चर्चा

“कॉलेज विजिट कैम्पेन” के तहत एनएसयूआई की टीम पहुची पी जी कॉलेज कवर्धा,विद्यार्थियों को मतदान के प्रति किया गया जागरूक

कवर्धा।मंगलवार को एनएसयूआई कबीरधाम की टीम “कॉलेज विजिट कैम्पेन” अभियान के तहत कवर्धा विधानसभा अंतर्गत सबसे बड़े महाविद्यालय आचार्य गृन्थ मुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पहुचकर एनएसयूआई कबीरधाम की टीम ने छात्रों से संवाद कर एनएसयूआई द्वारा छात्रहित में किये गए कार्यो व शासन की छात्रहित व जनहितकारी योजनाओं की जानकारी देकर छात्रों से संवाद किया व छात्रों की समस्याओं को सुन उचित सुविधा उपलब्ध कराने हेतु हर संभव प्रयास करने की बात कही व जिलाध्यक्ष द्वारा प्राचार्य व जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष मोहित माहेश्वरी से चर्चा कर कॉलेज की समस्याओं से अवगत कराया गया जिसका समाधान त्वरित करने का आदेश दे दिया गया है।एनएसयूआई अध्यक्ष शितेष चन्द्रवंशी ने छात्रों को बताया कि इस पी जी कॉलेज को मॉडर्न बनाने के लिए एनएसयूआई द्वारा पूर्ववर्ती सरकार में निरंतर प्रदर्शन व आंदोलन किये गए थे लेकिन उस वक्त किसी प्रकार का विकाश कार्य नही हो पाया था लेकिन जब से कांग्रेस की सरकार बनी एनएसयूआई द्वारा जो-जो मांग छात्रहित में की गई थी उसे पूरा कर दिया गया है आज पी जी कॉलेज में हाईटेक लैब,पर्याप्त शीट,बोटेनिकल गार्डन सहित कॉलेज का चलचित्र पूरा बदल दिया गया,आत्मानन्द स्कूल व कॉलेज सरकारी माध्यम में खुलने से सभी वर्ग के लोगो लो लाभ मिल रहा है,कॉम्पिटिशन एग्जाम निःशुल्क कर दिया गया है,जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिल चुकी है आगामी समय मे यदि कांग्रेस की सरकार रही तो निश्चित ही जिले को आत्मानंद कॉलेज की सौगात भी मिलेगी व अपने मतदान का सही उपयोग करने की बात कही गई।
पी जी महाविद्यालय जिले का सबसे बड़ा महाविद्यालय है जहाँ जिले के सभी क्षेत्रो से छात्र-छात्राए पढने आते है।एनएसयूआई द्वारा छात्रहित में निरंतर कार्य किये जा रहे है जिससे सभी छात्रों को सीधा लाभ मिल रहा है इस अभियान से छात्रों में कांग्रेस सरकार के पक्ष में रुझान बन रहा है इस अभियान से कांग्रेस को आगामी चुनाव में लाभ मिलेगा।इस अभियान के तहत जिला मीडिया प्रभारी कृष्णा नामदेव,एनएसयूआई के प्रवक्ता सोनू कौशिक,प्रदेश सचिव आंनद चन्द्रवंशी,जिला महासचिव अमन वर्मा,पिंकी बंजारे,जिला सचिव मेहुल सत्यवंशी,ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र कौशिक,प्रकाश नाथ योगी,गौरांश पाल,तुकेश कौशिक,नरेंद्र वर्मा,प्रिंस जॉय,राहुल चंद्रवंशी, पिंकी बंजारे,निखिल डायरिया, त्रिभुवन बंजारे,बृजेश कौशिक,शिवम कौशिक,विवेक कौशिक,सूरज कौशिक,कनक कौशिक सहित कार्यकर्ता व छात्र उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button