आम चर्चा

पोंडी में श्री हनुमान जी का हर्षोल्लास के साथ मनाया जन्मोत्सव

कवर्धा।भारतीय युवा कांग्रेस कबीरधाम कवर्धा विधानसभा के तत्वाधान में हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम किया गया।सर्वप्रथम भगवान श्री राम के अनन्य भक्त संकट मोचन जय श्री हनुमान जी का मानस मंडली सुंदर काण्ड,तातपश्चात 108 भक्तजनों द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ,रामायण आरती पंचराम वर्मा,कृष्णकुमार वर्मा,सुशील वर्मा,बद्री वर्मा,चंद्रेश वर्मा,त्रिलोकी वर्मा,शंकर वर्मा, विसर्जन वर्मा,सितंबर वर्मा,गनी वर्मा प्रस्तुत किया,पूजा-अर्चना साथ ही प्रसाद वितरण किया गया।

जिसमें प्रमुख रूप से मार्गदर्शन शहर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी कवर्धा मोहित माहेश्वरी,बोडला ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी पीतांबर वर्मा,वरिष्ठ कांग्रेसी आनंद सिंह ठाकुर,प्रवक्ता राजकुमार तिवारी,महामंत्री सत्येंद्र वर्मा,शिवप्रसाद वर्मा,मणिकांत त्रिपाठी,युवा कांग्रेस अश्वनी वर्मा,जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस चंद्रभान कोसले के मार्गदर्शन में हुआ।

अध्यक्ष युवा कांग्रेस कवर्धा विधानसभा वाल्मिकी वर्मा ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव पर भगवान श्री राम के भक्त हनुमान जी की पूजा आराधना का विशेष महत्व होता है। मान्यता है कि हनुमान जन्मोत्सव के दिन सच्चे मन से महाबली हनुमान की सुमरन करने से सभी प्रकार के विघ्न बाधाओं का अंत होता है।साथ ही आपकी सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूरी होती है,हनुमान जी को संकट मोचन भी कहा जाता है।सच मार्ग पर चलने वालों को कोई भी प्रकार का संकट नहीं आने देता है।इसी क्रम में ग्राम पंचायत पोंडी में स्थित जय श्री हनुमान जी परिसर में क्षेत्र के युवाओं द्वारा हनुमान चालीसा पाठ एवं प्रसाद वितरण कर जन्म उत्सव को धूमधाम और उत्साह-उमंग के साथ मनाया गया।इसमें क्षेत्रवासियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आशीष बोथरा,शिव गायकवार्ड,तेजस्वी चंद्रवंशी,बृजेश कौशिक,नारद चंद्रवंशी,धनराज वर्मा,अमित वर्मा,मनोज चंद्रवंशी,विजय राजपूत,भागवत साहू,रवि,अमित अवस्थी,नंदकुमार कुर्रे,माधवेश चंद्रवंशी,जितेंद्र लहरे,आनंद चंद्रवंशी,गजेंद्र वर्मा,परमानंद वर्मा, आरिफ खान,रमा विश्वकर्मा,अजय बंजारे,ललित देवांगन,रामगोपाल वर्मा,शुभम वर्मा,रामेश्वर चंद्रवंशी,अजय वर्मा,लुकेश वर्मा,अमन वर्मा,प्रवीण वर्मा,किरण वर्मा,रामू लांझी,कमल वर्मा,गोलू वर्मा,भोला चंद्रवंशी,श्रीराम चंद्रवंशी,पवन चंद्रवशी,अरुण वर्मा,प्रदीप वर्मा,गौवा वर्मा,कन्हैया वर्मा,द्वारिका वर्मा,घनाराम वर्मा,डाकोर वर्मा,अजीत साहू,प्रभु यादव,मिथुन कश्यप,राजकुमार जायसवाल,मुकुत वर्मा,सीताराम,अलख वर्मा,विनोद चंद्रवंशी,सहित सैकड़ों की संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button