इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय पंडरिया में गौ विज्ञान परीक्षा का सफलतापूर्वक हुआ संपन्न

आशु चंद्रवंशी, कवर्धा। इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय, पंडरिया में गौ विज्ञान परीक्षा 2025 का आयोजन दिनांक 19 जनवरी 2026 को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। परीक्षा में महाविद्यालय के समस्त पंजीकृत विद्यार्थियों ने निर्धारित समय पर उपस्थित होकर अनुशासन एवं गंभीरता के साथ भाग लिया।
परीक्षा का आयोजन छत्तीसगढ़ गौ संरक्षण एवं संवर्धन समिति द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित ढंग से किया गया। परीक्षा केंद्र पर बैठक व्यवस्था, निगरानी, समय प्रबंधन एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई, जिससे विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
परीक्षा के नोडल अधिकारी के रूप में सहायक प्राध्यापक (अर्थशास्त्र) श्री चन्द्रहास सिंह राजपूत द्वारा संपूर्ण परीक्षा प्रक्रिया का कुशलतापूर्वक संचालन एवं निरीक्षण किया गया। उन्होंने परीक्षा के दौरान सभी आवश्यक व्यवस्थाओं पर सतत निगरानी रखी।
महाविद्यालय के प्राचार्य श्री मधुसूदन सिंह राजपूत ने परीक्षा के सफल आयोजन पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि गौ विज्ञान जैसे विषय विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति, कृषि एवं पशुपालन के प्रति वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने परीक्षा में सम्मिलित सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।



