आम चर्चा

बोड़ला ब्लॉक उपसरपंच संघ का हुआ गठन: संत वर्मा बने अध्यक्ष, ग्राम पंचायतों के हक के लिए भरी हुंकार

आशु चंद्रवंशी,कवर्धा । स्थानीय ग्राम पंचायत डगनिया में ब्लॉक के समस्त उपसरपंचों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें ‘बोड़ला ब्लॉक उपसरपंच संघ’ का विधिवत गठन किया गया। इस बैठक में सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का चुनाव कर पदाधिकारियों की घोषणा की गई।
नई कार्यकारिणी की घोषणा
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से संत वर्मा को संघ का अध्यक्ष नियुक्त किया। अन्य पदों पर भी महत्वपूर्ण नियुक्तियां की गईं:
उपाध्यक्ष: नारायण जायसवाल, जयप्रकाश साहू एवं शीतला भारती।
सचिव: सुनीता पटेल, बुधराम पटेल एवं इमरत टांडे।
इसके साथ ही संघ के सुचारू संचालन के लिए मीडिया प्रभारी का भी चयन किया गया।

अधिकारों की रक्षा के लिए बना मंच
बैठक को संबोधित करते हुए ग्राम पंचायत उपसरपंच नरेंद्र मानिकपुरी ने संघ के उद्देश्यों और आगामी कार्ययोजना पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “यह संघ ग्राम पंचायतों के अधिकारों की रक्षा, विकास कार्यों में पारदर्शिता लाने और उपसरपंचों की समस्याओं को प्रशासन तक मजबूती से पहुंचाने के लिए एक सशक्त मंच के रूप में कार्य करेगा।”
मूलभूत सुविधाओं पर रहेगा जोर
नवगठित संघ ने संकल्प लिया कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसी बुनियादी समस्याओं के समाधान के लिए एकजुट होकर संघर्ष करेंगे। संघ का मुख्य लक्ष्य हर पंचायत की आवाज को शासन और प्रशासन के गलियारों तक प्रभावी ढंग से पहुँचाना है।
बैठक के अंत में उपस्थित सभी उपसरपंचों ने इस पहल का स्वागत किया और इसे ग्रामीण विकास के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम करार दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button