बोड़ला में आज से हिंदू संगम का भव्य आयोजन : कलश यात्रा और मातृशक्ति सम्मेलन के साथ होगा शंखनाद, 6 दिवसीय महोत्सव की तैयारियां पूर्ण, 13 से 18 जनवरी तक भक्ति और राष्ट्रवाद की बहेगी बयार

आशु चंद्रवंशी,बोड़ला/कबीरधाम। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के बोड़ला में आज यानी 13 जनवरी से आस्था, संस्कृति और संगठन के महाकुंभ ‘हिंदू संगम’ का भव्य आगाज होने जा रहा है। प्रतिवर्ष की भांति मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर आयोजित होने वाले इस 06 दिवसीय महोत्सव को लेकर क्षेत्र में भारी उत्साह है। कार्यक्रम की शुरुआत कल विशाल कलश यात्रा और मातृशक्ति सम्मेलन के साथ होगी।
आज मातृशक्ति का दिखेगा सामर्थ्य हिंदू संगम आयोजन समिति के अनुसार, प्रथम दिवस का मुख्य आकर्षण मातृशक्ति सम्मेलन होगा, जिसमें लगभग 5 से 6 हजार महिलाओं के शामिल होने की संभावना है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े उपस्थित रहेंगी। मुख्य वक्ता के रूप में दुर्गा वाहिनी की राष्ट्रीय संयोजिका प्रज्ञा महाला मार्गदर्शन देंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडरिया विधायक भावना बोहरा करेंगी। वही बोड़ला की सड़कें भगवा ध्वजों और तोरनों से पट गई हैं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
वर्ष 2013 से अनवरत जारी है परंपरा आयोजन समिति के संयोजक दुर्गेश वर्मा ने बताया कि वर्ष 2013 से शुरू हुआ यह कारवां हर साल भव्यता के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। इस वर्ष भी 13 से 18 जनवरी तक प्रतिदिन अलग-अलग वर्गों के लिए विशिष्ट सम्मेलनों का खाका तैयार किया गया है। हिंदू संगम बोड़ला में भंडारे का विशेष आयोजन किया गया है,जिसमें सभी को लगातार भोजन प्रसादी मिलता रहेगा।
परिवार सम्मेलन का होगा आयोजन
परंपरा और संस्कारों पर जोर 14 जनवरी को आयोजित होने वाले परिवार सम्मेलन के लिए विशेष नियम बनाए गए हैं। इस कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पुरुषों के लिए धोती और महिलाओं के लिए साड़ी पहनना अनिवार्य किया गया है।
जनजातीय बैगा,गुनिया सम्मेलन आयोजन
15 जनवरी को हिंदू संगम कार्यक्रम में बैगा गुनिया सम्मेलन का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में जिले भर में फुक झाड़ करने वाले और ग्रामीण क्षेत्रों में रहकर मरीज को डॉक्टर की सुविधा उपलब्ध कराने वाले डॉक्टरो को सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में अशोक वार्ष्णेय आरोग्य भारतीय संगठन मंत्री मौजूद रहेंगे।
मंदिर पुजारी संत सम्मेलन आयोजन
16 जनवरी को मंदिर पुजारी संत सम्मेलन का आयोजन होगा जिसमें जिले भर के ग्रामीण और शहर क्षेत्र के मंदिरों में पूजा पाठ करने वाले पुजारी और संतों का सम्मेलन के आयोजन होगा।इस दिन अरुण नेटके संपर्क प्रमुख मंदिर अर्चक आयाम विश्व हिंदू परिषद मौजूद रहेंगे।
युवा सम्मेलन का आयोजन
17 जनवरी को हिंदू संगम कार्यक्रम में नौजवान युवाओं का सम्मेलन का भव्य आयोजन किया जाएगा।जिसमें 5000 से अधिक युवाओं की उपस्थित होगी। इस युवा सम्मेलन में मुख्य रूप से मध्य क्षेत्र के शहर क्षेत्र प्रचारक प्रेम शंकर सिदार मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम में युवाओं को जागरूक करने साथ ही नशा से दूर करने और हिंदू समाज के प्रति कार्य करने को लेकर विशेष उद्बोधन दिया जाएगा।इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध कथा वाचक युवराज पांडे के द्वारा कथा सुनाई जाएगी।
अंतिम दिन जुटेगा हिंदू समाज का जनसैलाब
18 जनवरी यानी मौनी अमावस्या को इस महोत्सव का समापन एक विशाल हिंदू सम्मेलन व धर्मसभा के रूप में होगा। चंद्रशेखर वर्मा ने बताया कि इस दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर-सहकार्यवाह रामदत्त चक्रधर का पाथेय प्राप्त होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते करेंगे।



