छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ ने 9 विषयों पर आग्रह पत्र सौंपा

आशु चंद्रवंशी, कवर्धा। 7 जनवरी 2026, कवर्धा छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ का राज्यस्तरीय शिक्षक सम्मेलन एवं शैक्षिक संगोष्ठी रायगढ़ में दिनांक 3से 4 जनवरी 2026 तक आयोजित किया गया था, जिसमें चिंतन मंथन के पश्चात 9 विभिन्न विषयों का आग्रह पत्र मुख्य अतिथि श्री ओ पी चौधरी वित्त मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, माननीय सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी की उपस्थिति में
तृतीय क्रमोन्नत वेतनमान –
सहायक शिक्षकों का तृतीय क्रमोन्नत वेतनमान लंबे समय से मंत्रिमंडलीय स्वीकृति की प्रत्याशा में लंबित है, जबकि उनकी संख्या बहुत कम है। यह राज्य में इन शिक्षकों के आक्रोश का कारण बना हुआ है। इसकी व्यय गणना भी की जा चुकी है।
राष्ट्रहित, शिक्षाहित, शिक्षार्थी हित एवं शिक्षक हित के विभिन्न गतिविधियों के संचालन हेतु छ.ग. शिक्षक संघ के प्रांतीय कार्यालय हेतु रियायती दर पर नया रायपुर में भूखण्ड प्रदाय करें।
छ.ग. शिक्षा आयोग को पुर्नगठित कर सक्रिय किया जाए।
भर्ती पदोन्नति नियम 2025 बनकर तैयार हो गया है जो शासन स्तर पर लंबित है। इसके प्रकाशन से ही शिक्षक संवर्ग के संघर्ष पर विराम लगेगा। अतः इसका शीघ्र प्रकाशन हो।
विद्यालयवार बायोमैट्रिक डिवाइस प्रदान कर शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित किया जाए ना कि VSK APP माध्यम से।
शिक्षा विभाग में प्रभारवाद की समाप्ति कर समस्त संवर्गों शिक्षक से लेकर अपर संचालक तक के पदों पर पदोन्नतियों प्रति वर्ष करना सुनिश्चित किया जाए।
एल.बी. संवर्ग की सेवा गणना प्रथम नियुक्ति तिथि से किया जाये। जिससे पेंशन प्रकरणों का उचित निराकरण हो।
RMSA अंतर्गत के हाईस्कूल में संस्कृत विषय के व्याख्याताओं के पद को समाप्त कर दिया गया है जिसे पुनः सृजित किया जाए तथा नृत्य, लिपिक एवं स्वीपर के पद को भी पुर्नजीवित किया जावे।
सहायक शिक्षक से ग्रंथपाल पद पर पदोन्नति / संविलियन किया गया है परंतु आज पर्यंत राजपत्र में प्रकाशन नहीं हुआ है एवं कोई नियम नहीं बना है।
उक्त विषयों को रखा गया।
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ जिला-कबीरधाम के जिला अध्यक्ष रामशरण चंद्रवंशी, जिला उपाध्यक्ष संजय धुर्वे, रघुनंदन गुप्ता, जिला संरक्षक मालिकराम ठाकुर, नकुल पनागर, जिला सह सचिव कपिलदास मानिकपुरी, पंडरिया ब्लाक अध्यक्ष कमलेश पाठक, भुपेंद्र सुनहरे, सुमित पाण्डेय, आशीष मिश्रा, शिव झारिया, नूतन जायसवाल, कमलेश झारिया, दिनेश निषाद, प्रेम झारिया आदि शिक्षको ने राज्यस्तरीय शिक्षक सम्मेलन में सहभागिता रही।



