स्वामी आत्मानंद स्कूल में ‘सपनों की उड़ान’ कार्यक्रम संपन्न, अशोक चंद्रवंशी के मार्गदर्शन से छात्र हुए प्रेरित

आशु चंद्रवंशी, कवर्धा। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कवर्धा में विद्यार्थियों को सफलता के शिखर तक ले जाने के उद्देश्य से “सपनों की उड़ान” प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को अपने सपनों को पहचानने और उन्हें वास्तविक लक्ष्य में बदलकर हासिल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता और मोटिवेशनल स्पीकर अशोक चंद्रवंशी ने अपने प्रभावी और ऊर्जावान व्याख्यान के माध्यम से विद्यार्थियों को जीवन में निरंतर आगे बढ़ने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि आत्मविश्वास और कड़े परिश्रम के बल पर किसी भी ऊंचे लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उनका संबोधन विद्यार्थियों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक और जीवन की दिशा बदलने वाला रहा।
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी उपस्थित रहे। साथ ही अतिथि के रूप में प्रेमचंद जैन, सुचित बोथरा, सचिन गुप्ता, नीरज मंजीत और पवन जायसवाल की उपस्थिति से आयोजन की गरिमा बढ़ी।
विद्यालय के प्राचार्य अशोक गुप्ता के कुशल नेतृत्व और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए किए जा रहे उनके प्रयासों की प्रशंसा की गई। उनके मार्गदर्शन में विद्यालय प्रगति के पथ पर अग्रसर है। आयोजन को सफल बनाने में एसएमसी समिति के अध्यक्ष राजा पियूष टाटिया की कार्यप्रणाली और नेतृत्व का विशेष योगदान रहा। समिति के सदस्यों ने सक्रिय और अनुशासित भूमिका निभाते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाया। इस अवसर पर समिति के सदस्य और विद्यालय परिवार उपस्थित रहे।



