अंबागढ़ चौकी के शासकीय महाविद्यालय में करियर मार्गदर्शन सत्र आयोजित, मुख्य वक्ता अशोक चन्द्रवंशी ने छात्रों को दिया लक्ष्य प्राप्ति का मूल मंत्र

आशु चंद्रवंशी,कवर्धा। शासकीय लाल चक्रधर शाह स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबागढ़ चौकी में सोमवार को छात्रों के उज्ज्वल भविष्य को दिशा देने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण करियर गाइडेंस, काउंसलिंग और कौशल विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे श्री अशोक चन्द्रवंशी ने बड़ी संख्या में उपस्थित छात्र-छात्राओं को नौकरी, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और कौशल विकास जैसे विषयों पर विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान किया।
पहले ड्रीम तैयार करें, फिर गोल सेट करें – अशोक चंद्रवंशी
श्री चन्द्रवंशी ने अपने उद्बोधन में छात्रों को जीवन में सफलता के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, सफलता की पहली सीढ़ी है एक ड्रीम (सपना) तैयार करना। उन्होंने छात्रों को उस सपने को पूरा करने के लिए स्पष्ट गोल (लक्ष्य) निर्धारित करने और उसकी प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयास करने का मूल मंत्र विस्तार से समझाया।
श्री चन्द्रवंशी के प्रेरणादायक उद्बोधन ने छात्रों में एक नए ऊर्जा और उत्साह का संचार किया। सत्र के अंत में सभी छात्र-छात्राओं ने उनका आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
इस सफल आयोजन की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य परतेती सर ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में भाजपा नेता अरुण यादव, गुलाब गोस्वामी, युवा मोर्चा मंडल महामंत्री संतोष साहू, हितेश जैन, गजेंद्र मंडावी, भूपेंद्र नुरेटी मौजूद रहे।महाविद्यालय के समस्त अध्यापक, प्राध्यापकगण और 200 से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
श्री चन्द्रवंशी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय प्रबंधन, उपस्थित जनप्रतिनिधियों और सभी छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।



