जनजातीय गौरव स्मृति कार्यक्रम: इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय पंडरिया में आदिवासी समाज के योगदान पर विशेष चर्चा

आशु चंद्रवंशी, कवर्धा। स्थानीय इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय पंडरिया, जिला कबीरधाम में आज “आदिवासी जनजाति समाज का गौरवशाली अतीत, ऐतिहासिक, सामाजिक और आध्यात्मिक योगदान” विषय पर एक गरिमामय जनजातीय गौरव स्मृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जनजातीय समुदाय के समृद्ध इतिहास और बहुमूल्य योगदान को रेखांकित करना था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्राचार्य श्री मधुसूदन सिंह राजपूत ने की। मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती दीपा पप्पू जी (सभापति, जिला पंचायत कबीरधाम) उपस्थित रहीं, जबकि मुख्य वक्ता की भूमिका श्री शत्रुहन नेताम जी (सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षक) ने निभाई।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में श्री विष्णु धुर्वे, श्री उत्तम सिंह मस्कोले, श्री वीरेंद्र धुर्वे, श्री लोकेश यादव एवं जिला संयोजक श्री रघुवीर मरावी जी की उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को बढ़ाया।
प्राचार्य श्री मधुसूदन सिंह राजपूत ने स्वागत भाषण दिया और छत्तीसगढ़ में जनजाति समुदाय के योगदान पर विस्तार से व्याख्यान प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने भी छत्तीसगढ़ राज्य के जनजातीय समुदाय की परंपराओं, इतिहास, संस्कृति, कला और अन्य क्षेत्रों में उनके विशेष योगदान एवं महत्व पर प्रकाश डाला।
मुख्य वक्ता श्री शत्रुहन नेताम ने अपने संबोधन में विदेशी संस्कृति को त्यागने और छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बनाए रखने पर विशेष बल दिया। उन्होंने महान स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा के अमूल्य योगदान पर भी विस्तृत जानकारी दी, जिससे उपस्थित श्रोता लाभान्वित हुए।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त सहायक प्राध्यापक, अतिथि व्याख्याता, अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
अंत में, कार्यक्रम के संयोजक श्री ओमप्रकाश देवांगन (सहायक प्राध्यापक, गणित) ने सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन करते हुए कार्यक्रम के सफल समापन की घोषणा की।



