आम चर्चा

दनिया खुर्द में (राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन) तिलहन योजना के तहत किसानों को चना, मसूर, गेहूं, मटर,सरसों का वितरण; जनपद सदस्य दिनेश विश्वकर्मा और कृषि विस्तार अधिकारी ने दी योजनाओं की जानकारी

आशु चंद्रवंशी,कवर्धा। कबीरधाम जिले के लोहार विकासखंड की ग्राम पंचायत दनिया खुर्द में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (NFSM) तिलहन योजना के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य स्थानीय किसानों को महत्वपूर्ण खाद्यान्न और तिलहन फसलों के बीज उपलब्ध कराकर कृषि उत्पादकता को बढ़ावा देना है। स्थानीय किसानों को कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर जनपद सदस्य दिनेश विश्वकर्मा और कृषि विस्तार अधिकारी चंद्रेश कुमार तिलगाम  ने मुख्य रूप से भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान, जनपद सदस्य दिनेश विश्वकर्मा ने किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है, हमारे देश में 70/. आबादी गांव में बसते है, हमारे देश प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी और प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय श्री विष्णु देव साय जी द्वारा संचालित योजना के बारे में जानकारी दी ,इन योजनाओं के माध्यम से किसान अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं।
कृषि विस्तार अधिकारी चंद्रेश कुमार तिलगाम  ने विभाग की प्रमुख योजनाओं, जैसे , प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, मृदा स्वास्थ्य योजना कृषि विपणन के लिए एकीकृत योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित किसानों के सवालों के जवाब भी दिए और उन्हें इन योजनाओं का लाभ उठाने की प्रक्रिया बताया गया। कार्यक्रम में, बीरनपुर खुर्द, टाटिकसा , दारगांव, के किसान तुलसी सतनामी, पवन सतनामी, मंगल सतनामी, भागीरथी सेन फागुराम साहू, रमेशु पटेल, बलराम साहू, गोविंद साहू, नेतराम पटेल, खेमलाल साहू भोजराम राजपूत, किशुन साहू,मौजूद रहे।
इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय किसानों ने भाग लिया और योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button