आम चर्चा

चैतन्य स्कूल पोंड़ी में “प्रयास – The Fun-Fest” का भव्य आयोजन, विद्यार्थियों में दिखा जोश और उत्साह

आशु चंद्रवंशी, कवर्धा। चैतन्य स्कूल पोंड़ी, जो लगभग 800 विद्यार्थियों और 50 स्टाफ सदस्यों के साथ क्षेत्र का अग्रणी शिक्षण संस्थान है, में आज प्रयास – “The Fun-Fest” का भव्य आयोजन किया गया। विद्यालय में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी विद्यार्थियों की रचनात्मकता, उत्साह और सहभागिता को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से यह उत्सव आयोजित किया गया।कार्यक्रम में 70 से अधिक आकर्षक स्टॉल लगाए गए, जिनमें Chinese, Chhattisgarhi, South Indian व्यंजन, विविध नाश्ते तथा कई मनोरंजक खेल उपलब्ध थे। विद्यार्थियों, अभिभावकों और अतिथियों ने अत्यंत उत्साहपूर्वक सभी गतिविधियों का आनंद लिया।इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर श्री एस एन यादव, सीईओ श्री चैतन्य यादव, प्राचार्य श्री संजय राय, तथा विशिष्ट अतिथि मन्ना खान, पवन तिवारी, जवाहर कुर्रे,संतोष साहू,वेद प्रकाश साहू जयप्रकाश साहू, कृष्णा धुर्वे, तेजराम वर्मा सहित अनेक मान्यजन उपस्थित रहे। सभी ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए विद्यालय के सतत शैक्षिक और सांस्कृतिक विकास के प्रयासों की प्रशंसा की।चैतन्य स्कूल पोंड़ी सतत रूप से बच्चों के संपूर्ण विकास हेतु शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं कौशल आधारित कार्यक्रमों के आयोजन के लिए प्रतिबद्ध है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button