युवा मुट्ठी परिवार के प्रयासों से नेऊरगांव खुर्द को मिली ऐतिहासिक सौगात- विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने 50,000 रुपये का स्वेच्छानुदान स्वीकृत किया, तालाब पुनरुद्धार कार्य को दी सहमति

आशु चंद्रवंशी, कवर्धा। दीपोत्सव के पावन अवसर पर नेऊरगांव खुर्द के लिए यह दीपावली विकास और सौगातों की नई रोशनी लेकर आई। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय डॉ. रमन सिंह जी से ग्राम प्रतिनिधिमंडल और युवा मुट्ठी परिवार ने सौजन्य भेंट की।
इस दौरान ग्राम में होने वाले श्री ठाकुर देव महाराज जी की प्राण प्रतिष्ठा एवं अमर बलिदानों की स्मृति में आयोजित स्मारक समारोह के लिए उन्हें मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। भेंट के दौरान युवा मुट्ठी परिवार ने गांव में निरंतर किए जा रहे सामाजिक, पर्यावरणीय, खेलकूद और जनसेवा से जुड़े कार्यों की जानकारी प्रस्तुत की। डॉ. सिंह ने इन प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि “नेऊरगांव खुर्द जैसे गांव आज युवा शक्ति से परिवर्तन की मिसाल पेश कर रहे हैं। ऐसे संगठनों को हमारा पूरा सहयोग रहेगा।”
इसी अवसर पर उन्होंने युवा मुट्ठी परिवार को 50,000 रुपये का स्वेच्छानुदान स्वीकृत करने की घोषणा की, ताकि उनके द्वारा किए जा रहे समाजोपयोगी कार्य और अधिक सशक्त बन सकें।
साथ ही उन्होंने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा जी द्वारा गांव में मिनी स्टेडियम की स्वीकृति की सराहना किया। निर्माणाधीन मानसरोवर स्टेडियम का उल्लेख करते हुए कहा कि यह स्टेडियम ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को निखारने का केंद्र बनेगा। उन्होंने इसके लोकार्पण कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए स्टेडियम निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा कराने का आश्वासन दिया। ग्राम के बड़े तालाब के पुनरुद्धार कार्य पर भी चर्चा हुई, जिस पर डॉ. सिंह ने जल संसाधन विभाग से बड़ी राशि स्वीकृत करने का समर्थन देने की सहमति दी। उन्होंने कहा कि यह कार्य गांव में जल संरक्षण, सिंचाई और हरियाली को बढ़ावा देगा। डॉ. सिंह ने आगे कहा कि वे आने वाले समय में श्री ठाकुर देव महाराज जी की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में स्वयं उपस्थित रहकर गांव के धार्मिक, सांस्कृतिक और विकासात्मक कार्यों को नई सौगातें देंगे।
इस भेंट और घोषणाओं के बाद युवा मुट्ठी परिवार और गांव में अत्यंत हर्ष और उत्साह का माहौल है। दीपोत्सव की खुशियों के बीच यह समाचार नेऊरगांव खुर्द के लिए विकास और सम्मान की नई किरण लेकर आया है।
ग्रामवासियों और युवा मुट्ठी परिवार के सदस्यों ने कहा “डॉ. रमन सिंह जी का यह सहयोग केवल आर्थिक नहीं, बल्कि हमारे प्रयासों की सच्ची पहचान है। अब हमारा संकल्प और प्रबल हुआ है कि नेऊरगांव खुर्द को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करेंगे।