संत राजीवलोचन दास महराज चित्र कूट (दक्षिण कौशल पीठाधीश्वर) जी, और योग गुरु लेखु बाबा का दनिया खुर्द में धनतेरस, मां लक्ष्मी स्थापना, गांव में दीपोत्सव के अवसर पर हुआ आगमन

आशु चंद्रवंशी, कवर्धा। संत राजीवलोचन दास महराज चित्र कूट (दक्षिण कौशल पीठाधीश्वर) जी, और योग गुरु लेखु बाबा का दनिया खुर्द में धनतेरस, मां लक्ष्मी स्थापना, गांव में दीपोत्सव के अवसर पर हुआ आगमन। संत जी आगमन पर आसपास के क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में दर्शन का लाभ लिया। महराज जी का आशीष वचन में भगवान भोले नाथ के कथा हिंदू वादी विचारधारा , देश प्रेम, और आपसी प्रेम का दिया संदेश दीपावली, लक्ष्मी पूजन, गोवर्धन पूजा, भाईदूज का बधाई दी, गांव, और आसपास के क्षेत्रवासी ने संत जी के आशीष वचन और सतसंग का लिया लाभ। योग गुरु श्री लेखु बाबा जी ने अपना आशीष वचन में करो योग रहो निरोग, स्वदेश अपनाओ का दिया संदेश। सत्संग कार्यक्रम में जनपद सदस्य दिनेश विश्वकर्मा जी, परेटन वर्मा जी जिला भाजपा के वरिष्ट नेता, कपिल चंद्रवंशी जी समाजसेवी, भाजपा नेता, जनपद सदस्य, शंभु पटेल जी, शारदा मिश्रा जी, पूर्व सरपंच जागेश्वर साहू जी, रामजी राजपूत जी, पारस राजपूत जी, आनंद पटेल जी, हरमू पटेल जी, फागुराम साहू जी, तुकाराम साहू, सुरेश साहू, पंचराम साहू, बाबाराम पटेल, भोजराम राजपूत, तकेश साहू, ब्रह्म पटेल, बुधरू साहू,विजय राजपूत, सरोज मानिकपुरी , सदाशिव धुर्वे, पंचराम साहू, कोमल राजपूत हरिलाल पटेल, भगवानी पटेल, कृष्ण निषाद, चंद्रेश साहू विशाल पटेल , जनप्रतिनिधि के साथ अधिक संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।