ग्राम पंचायत दनिया खुर्द में बारिश के कारण सोयाबीन का फसल हुआ खराब, जनपद सदस्य दिनेश विश्वकर्मा ने किसानों को फसल क्षतिपूर्ति की मुआवजा राशि दिलाने हेतु किया प्रयास

आशु चंद्रवंशी,कवर्धा। कबीरधाम जिले के स.लोहारा विकासखंड अंतर्गत ग्राम दनिया खुर्द में जनपद सदस्य दिनेश विश्वकर्मा ने किसानों को फसल क्षतिपूर्ति की मुआवजा राशि दिलाने हेतु किया प्रयास। इस बार अधिक बारिश के कारण सोयाबीन का फसल पूरा ख़राब हो गया है। किसानों ने फसल खराब होने की सूचना जनपद सदस्य दिनेश विश्वकर्मा को दिया, जनपद सदस्य ने सक्रियता दिखाते हुए तुरंत किसने की समस्याओं का निराकरण करने हेतु अधिकारियों को किसानो की समस्या को अवगत कराया और क्षतिपूर्ति मुआवजा हेतु प्रयास किया। दनियाखुर्द प.ह.न. 30 कृषि भूमि में किसान जिवराखन साहू, दाऊलाल पटेल, बाबूलाल, जनेडल धुर्वे, नेतराम पटेल, लखन पटेल,पूरन साहू,कपिल साहू,रामजी राजपुत, डाकवर पटेल, काशीराम, दुर्गा पटेल, चंद्रेश साहू सेखू साहू, भाईयाराम, जगदेव साहू, जगमोहन पटेल, बनवालीसाहू, सुबहु पटेल ने लगभग 50.00 ऐ० में सोयाबीन का फसल बोया था जो नुकसान हुआ है। किसानो का सोयाबीन फसल नष्ट हो जाने के कारण उसके परिवार को आर्थिक एवं जिविकोपार्जन की समस्या उत्पन्न हो गई है, ऐसी स्थिति में किसानो को शासन की महती योजना अनुरुप आर्थिक सहायता दिया जाना न्यायोचित होगा,वहीं किसानों ने अपने आवेदन पत्र के समर्थन में कृषि भुमि के किस्त बंदी बी-1. खसरा पाचशाला, आधारकार्ड पासबुक की छाया प्रति, साथ में संलग्न करते हुए आवेदन किया है। जनपद सदस्य दिनेश विश्वकर्मा के अथक प्रयास से किसानों के खराब फसल को देखने खेतों में निरीक्षण करने अधिकारी पहुंचे।सभी किसानों ने जनपद सदस्य दिनेश विश्वकर्मा का आभार व्यक्त किया।