दीपावली पर करुणा की रौशनी: कबीरधाम में KDV मिशन ने दृष्टिहीन और मूकबधिर बच्चों संग मनाई जीवदया की दीपावली”

आशु चंद्रवंशी, कवर्धा। जहां दीपावली पर चारों ओर जगमग दीपों की रौशनी होती है, वहीं जिला कबीरधाम में KDV Mission ने इस त्योहार को सेवा, करुणा और आत्म-पूजा के रूप में मनाकर मानवता की मिसाल पेश की।
KDV Mission जिला कबीरधाम के तत्वावधान में आज शासकीय दृष्टि एवं मूकबधिर विद्यालय, ग्राम सिघनपुरी में विशेष सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। दीपावली के पावन अवसर पर मिशन के प्रतिनिधियों ने विद्यालय के सभी बच्चों को स्नेहपूर्वक भोजन कराया और उनके बीच मिठाइयाँ वितरित कीं।
कार्यक्रम में KDV Mission की राज्य उप महिला प्रतिनिधि श्रीमति खिलेश्वरी साहू, जिला प्रतिनिधि श्री रोशन साहू, जिला उप प्रतिनिधि श्री दानीदास माणिकपुरी, युवा प्रतिनिधि श्री ब्रम्हा पटेल, महिला प्रतिनिधि श्रीमति लक्ष्मीन साहू, परोपकारी प्रतिनिधि श्री गोवर्धन साहू, जिला सलाहकार महंत श्री अमृतदास साहेब जी और जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इसके अलावा महंत तुलसी साहेब जी, सुदर्शन साहू, शीशुपाल, नरेन्द्र मानिकपुरी, जलेश्वर साहू, कालीदास, उमराज पटेल, टुम्मन साहू, जगेलाल, चुरावन साहू, और दिलीप साहब बाड़ा ने सक्रिय रूप से योगदान दिया।
सभी उपस्थित प्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि “दीपावली सिर्फ़ रोशनी का नहीं, बल्कि आत्मा की शुद्धि और दूसरों के जीवन में प्रकाश फैलाने का पर्व है।”
इस सेवा कार्य का उद्देश्य समाज में जीवदया, आत्मसंवेदना और सहअस्तित्व के भाव को जागृत करना रहा — जिससे आने वाली पीढ़ियाँ समझ सकें कि सच्ची दीपावली तभी है जब कोई और भी आपके साथ मुस्कुराए।