नेऊरगांव खुर्द में राज्य स्तरीय डांस प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन, पारंपरिक गीतों पर झूमें लोग

आशु चंद्रवंशी,कवर्धा। युवा मुट्ठी संगठन नेऊरगांव खुर्द, जिला कबीरधाम के तत्वधान में एक दिवसीय राज्य स्तरीय डांस प्रतियोगिता कार्यक्रम का अयोजन हुआ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मनीराम साहू भाजयुमो जिला अध्यक्ष एवं जिला सभापति प्रतिनिधि ,अध्यक्षता रवि वर्मा शिक्षक ,विशिष्ट अतिथि कुमार धुर्वे ,ठेकेदार संघ जिला अध्यक्ष रामविलाश चंद्रवंशी ,सरपंच नेमसिंह धुर्वे ,उप सरपंच कुलदीप चंद्रवंशी,पत्रकार आशु चंद्रवंशी, पत्रकार अभिषेक वर्मा अतिथि के रुप में शिरकत किए। अतिथियों के द्वारा युवा मुठ्ठी के सभी सदस्यों के कार्यक्रम के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दिया गया। कार्यक्रम के दौरान गांव के 2 बहनों को 10 वी की परीक्षा में 90% अंक से पास होने पर प्रमाण पत्र और अनुदान राशि पंचायत के माध्यम से दिया गया जिसमे समस्त सरपंच एवं पंच शामिल रहे। राज्य स्तरीय डांस प्रतियोगिता में ग्रामीणों सहित आस पास क्षेत्र के हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ मौजुद रही। राज्य स्तरीय डांस प्रतियोगिता के एकल डांस मे प्रथम पुरस्कार विजेता- सुश्री आंचल गुप्ता,द्वितीय पुरस्कार विजेता – प्रतिभा पाटिल (बिछिया मध्य प्रदेश),तृतीय पुरस्कार विजेता – दिलीप मेरावी (परसहा) वहीं युगल डांस में प्रथम पुरस्कार विजेता – आरसी डांस ग्रुप (बोड़ला),द्वितीय पुरस्कार की विजेता – स्वैग डांस ग्रुप (बोड़ला),तृतीय पुरस्कार की विजेता – अन्वेषा डांस ग्रुप (नेऊरगांव खुर्द) वहीं ग्रुप डांस में प्रथम पुरस्कार विजेता – श्रद्धा डांस ग्रुप (बिलासपुर),द्वितीय पुरस्कार विजेता – ढाबा डांस ग्रुप (गंडई),तृतीय पुरस्कार विजेता – सिद्धिविनायक डांस ग्रुप गंडई (खैरागढ़),तृतीय पुरस्कार विजेता – दियाबार छपरी डांस ग्रुप छपरी (भोरमदेव)।