जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों की स्थिति में सुधार करने की मांग को लेकर अभाविप ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन

आशु चंद्रवंशी,कवर्धा। संस्थानों की स्थिति को देखते हुए जिलाधीश को आज ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है।जिला संयोजक गजाधर वर्मा ने बताया कि कवर्धा जिला शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल में रहने वाला जिला है जिसकी स्थिति आज देखते है तो बहुत दु:ख होता है जहां शिक्षक का अभाव, भवन की कमी , एडमिशन के नाम पर पैसे लेना व छात्रावास में अधिक्षक की मनमानी जैसे अनेक विषय सामने आ रहे हैं जिसके कारण विधार्थी स्वयं सड़कों पर आने के लिए मजबूर हो गए हैं जिसका उदाहरण हमें झलमला व पिपरिया स्कूल में देखने को मिला है यह केवल शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न कमियों के कारण है आज जिस तरह की स्थिति है उस पर तुरंत सुधार करने की आवश्यकता है शिक्षा के क्षेत्र को अनदेखा करना विधार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है आने वाले समय में शासन प्रशासन विधार्थियों का ग़ुस्सा सम्हालने के लिए तैयार रहें ।
नगर मंत्री परमेश्वर साहू ने बताया कि जिले के विभिन्न महाविद्यालय लोहारा, कन्या महाविद्यालय कवर्धा, पंडरिया, पिपरिया स्थानों पर अतिरिक्त भवन की जरूरत है व बोडला महाविद्यालय का बिल्डिंग पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है जिसके लिए विधार्थी परिषद ने अनेकों बार आंदोलन किया पर सरकार केवल चुप्पी साधे हुए बैठी है विधार्थी परिषद ने आज पुनः ज्ञापन के माध्यम से शासन प्रशासन को अवगत कराया है मांग 3 दिवस के भीतर पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है ।